'भाई! आज तो आराम से खेल लेते', ऑस्ट्रोलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद भी ट्रोल हुए रोहित शर्मा, फैंस ने जताई नाराजगी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharmaने ऑस्ट्रोलिया के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी तो फैंस ने की सोशल मीडिया पर तारीफ

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. मगर दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना स्वाभाविक खेल जारी रखा. उन्होंने आक्रामक अंदाज में 47 रनों की पारी खेली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक से चूके Rohit Sharma से गुस्साए फैंस

publive-image Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप में शानदार फॉर्म में नजर आए है. उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की. उसने सबका दिल जीत लिया. रोहित ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए विपक्षी टीम के हौसले पस्त करके रख दिए. रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया. रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  31 गेंदों में 47 रन ठोक दिए.  इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. लेकिन कप्तान 2 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. पिछले मुकाबले में 47 रनों पर ही अपना विकेट गंवा दिया.

रोहित शर्मा को कई बार देखा गया है कि शतक या अर्शशतक के करीब हो वह परवाह नहीं करते और बड़ा शॉट्स खेलते हुए अपना विकेट गंवा देते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की पारी पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने रोहित की तारीफ करते  हुए लिखा, ''रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई''. दूसरे यूजर ने कप्तान को सलाह देते हुए कहा, ''वह थोड़ा ठहरकर खेल सकते थे''.

फैंस ने रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा अपने खोटे सिक्के को बनाएंगे जीत की ढाल, जो कई बार बन चुका है कंगारुओं का काल 

Rohit Sharma ind vs aus World Cup 2023 IND vs AUS 2023