Rohit Sharma: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. मगर दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना स्वाभाविक खेल जारी रखा. उन्होंने आक्रामक अंदाज में 47 रनों की पारी खेली. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक से चूके Rohit Sharma से गुस्साए फैंस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप में शानदार फॉर्म में नजर आए है. उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की. उसने सबका दिल जीत लिया. रोहित ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए विपक्षी टीम के हौसले पस्त करके रख दिए. रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया. रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 47 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. लेकिन कप्तान 2 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए. पिछले मुकाबले में 47 रनों पर ही अपना विकेट गंवा दिया.
रोहित शर्मा को कई बार देखा गया है कि शतक या अर्शशतक के करीब हो वह परवाह नहीं करते और बड़ा शॉट्स खेलते हुए अपना विकेट गंवा देते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की पारी पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने रोहित की तारीफ करते हुए लिखा, ''रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई''. दूसरे यूजर ने कप्तान को सलाह देते हुए कहा, ''वह थोड़ा ठहरकर खेल सकते थे''.
फैंस ने रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
Rohit Sharma giving the side another brilliant start but there wasn’t any need for that shot after scoring 10 already of last 2 balls.
— Prantik (@Pran__07) November 19, 2023
We'll played Hitman
— Pankaj (@Pankaj41627) November 19, 2023
You did your job well 💯❤️🔥
No doubt he played well, but last shot ki jrurt ni thi 🥹 pic.twitter.com/LtVznBPDOI
— 𝖨ɑოડ𝗈𐓣ɑ 🍒 (@iamsonarajput) November 19, 2023
Arey Rohit Bhai thoda slow ho jate 😭😭#RohithSharma𓃵 #ICCWorldCupFinal pic.twitter.com/HUa8c2uFgX
— SAHIL🤍 (@JigarDaTukdaaa) November 19, 2023
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा अपने खोटे सिक्के को बनाएंगे जीत की ढाल, जो कई बार बन चुका है कंगारुओं का काल