'ये आजकल के बच्चे भी..', इंग्लैंड की कुटाई करने वाले इन 3 युवाओं की तस्वीर शेयर कर रोहित शर्मा ने लिए मजे, अंग्रजों को किया ट्रोल

author-image
Nishant Kumar
New Update
rohit sharma trolled england by share yashasvi jaiswal sarfaraz khan and dhruv Jurel picture on his insta story

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक, दोनों पारियों में सरफराज खान का अर्धशतक और डेब्यू मैच में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के शानदार प्रदर्शन ने राजकोट टेस्ट को हिट बना दिया. इन सबके दम पर भारत ने तीसरा टेस्ट 434 रनों से जीत लिया, जो टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत थी. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है.

Rohit Sharma ने इंस्टा स्टोरी पर लिए अंग्रेजों के मजे

publive-image

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. इस इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की फोटो शेयर की है. मालूम हो कि इन तीनों खिलाड़ियों ने राजकोट टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था. अब भारतीय कप्तान ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए युवा खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "ये आजकल के बच्चे." इस कैप्शन से कहीं ना कहीं कप्तान ने भले ही अंग्रेजी टीम को मेंशन नहीं किया. लेकिन उन्होंने इशारो ही इशारो में इंग्लैंड की कुटाई करने वाले इन तीनों युवाओं की तारीफ कर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

युवा खिलाड़ियों का दिखा शानदार प्रदर्शन

publive-image

पहली पारी में भारत के शीर्ष क्रम की विफलता के बाद अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला था. इस दौरान सरफराज खान ने भी आक्रामक खेल दिखाया और टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी ने नाबाद 214 रन बनाए, सरफराज और गिल ने भी अर्धशतक लगाए और विरोधियों को जीत के लिए 557 रन रनों का लक्ष्य दिया था.

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 122 रन पर ही ढेर कर दिया. ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 46 रन की अहम पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने बेन डकेट को विकेट के पीछे से आउट कराकर खास काम किया. जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ भी हुई

इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे भारतीय युवा बल्लेबाज

मालूम हो कि विराट कोहली निजी कारणों से इस टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. लोकेश राहुल चोट के कारण दूसरे और तीसरे टेस्ट से हट गए, श्रेयस अय्यर बाहर हो गए और केएस भरत बल्लेबाजी में योगदान नहीं दे सके। इसलिए तीसरे टेस्ट में दो युवाओं सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को घरेलू टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर डेब्यू करने का मौका दिया गया. सभी को चिंता थी कि ये युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के बैज़बॉल का सामना कैसे करेगा लेकिन भारत के युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

ये भी पढ़ें: ‘इतना मैनें पूरे करियर में नहीं…’, यशस्वी जायसवाल के हाथो अंग्रेजों की तुड़ाई देख फटी रह गई इंग्लैंड के कप्तान की आंखे, दिया हैरतअंगेज बयान

Rohit Sharma Ind vs Eng yashasvi jaiswal Sarfaraz Khan Dhruv Jurel