"सिर्फ कमजोर टीमों को मारता है", वेस्टइंडीज के खिलाफ फिफ्टी जड़कर भी ट्रोल हुए रोहित शर्मा, फैंस ने इस वजह से लगाई फटकार

Published - 20 Jul 2023, 04:05 PM

"सिर्फ कमजोर टीमों को मारता है बेशर्म", वेस्टइंडीज के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के बावजूद ट्रोल हुए Rohit Sh...

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला जा रहा है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों टीम आमने-सामने है। टॉस जीतकर मेजबान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया।

जिसके बाद यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले सत्र में टीम के लिए 121 रन बटोरे। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान लंच ब्रेक होने तक 63 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, हालांकि इस शानदार पारी के बावजूद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

WI vs IND: Rohit Sharma ने की वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की हुई धुलाई

WI vs IND

त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर विंडीज़ टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। जिसके बाद भारतीय सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए जमकर रन बटोरें।

इन दोनों बल्लेबाजों ने कैरेबियाई गेंदबाजों को खूब तंग किया। वेस्टइंडीज के लिए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को रोक पाना काफी मुश्किल साबित हुआ। ओपनिंग जोड़ी के ऐसे प्रदर्शन के बाद भारत ने पहले सत्र में 121 रन बना डाले। इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इसके बावजूद उनको ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। फैंस का कहना है कि भारतीय कप्तान सिर्फ कमजोर टीम के खिलाफ रन बनाने की क्षमता रखते हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज टीम की भी फैंस ने जमकर खिल्ली उड़ाई।

Also Read: नेट पर लंबे समय बाद एक-साथ उतरे रोहित-विराट, दोनों के बीच दिखा 10 साल पहले वाला याराना, VIDEO ने जीता करोड़ों का दिल

WI vs IND: रोहित शर्मा हुए ट्रोल

Tagged:

Rohit Sharma yashasvi jaiswal WI vs IND 2023 WI vs IND
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर