"बस भाई अब रिटायर हो जा", दूसरी पारी में शून्य पर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Mohit Kumar
New Update
"बस भाई अब रिटायर हो जा", दूसरी पारी में शून्य पर OUT हुए Rohit Sharma, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

IND vs SA:  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं गुजर रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के जख्म पर मरहम पट्टी करने के लिए प्रोटियाज सरजमीं पर भारत टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरा है लेकिन बल्लेबाजी में मेहमानों का बंटाधार होता हुआ नजर आया है।

जिसकी सबसे बड़ी वजह रोहित शर्मा का फ्लॉप शो है। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 5 रनों का योगदान दिया तो दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही चलते बने, जिसके बाद भारतीय कप्तान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो

Image

सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत टाइट है। ऊपर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी पारी में शून्य पर पवेलियन लौट कर भारतीय टीम को गड्ढे में धकेल कर चल दिए। दरअसल, इस मैच की पहली पारी में भारत ने केएल राहुल के शानदार 101 रन के बूते 245 रन बनाए थे। लेकिन उनकी ये पारी पर्याप्त नहीं थी, क्योंकी इसका जवाब देते हुए डीन एल्गर और मार्को यानसेन ने क्रमश: 186 और 86 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 408 के संयुक्त स्कोर पहुंचाया।

जिसके चलते मेजबान टीम को 163 रन की बढ़त हासिल हुई। वहीं इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया को उनके कप्तान के रूप में पहला झटका लगा। कगीसो रबाड़ा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, उस समय रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया जा रहा है क्योंकि पहली पारी में भी वे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में  भारतीय कप्तान ने 9 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं जमाई है। उन्होंने 14,6,0, 25, 11, 10,10, 47, 5 और 0 का स्कोर बनाया है। इस खराब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए Rohit Sharma

https://twitter.com/akshayu9294/status/1740347396201254948

यह भी पढ़ेंजिसने हर मुसीबत में टीम इंडिया का निभाया साथ, उसे दुश्मनों की तरह रोहित-विराट ने कर दिया बर्बाद, अब संन्यास लेने को हुआ मजबूर 

team india Rohit Sharma IND VS SA