"भूल जाओ ये हमें WTC जिताएगा", मुंबई की शर्मनाक हार के बाद जमकर उड़ा रोहित शर्मा का मजाक, आई मीम्स की बाढ़

Published - 10 May 2023, 07:21 PM

"भूल जाओ ये हमें WTC जिताएगा", मुंबई की शर्मनाक हार के बाद जमकर उड़ा रोहित शर्मा का मजाक, आई मीम्स की...

CSK vs MI: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस जीतकर एमएस धोनी ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. जिसकी वजह से MI की टीम निर्धारित 20 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने डेवोन कॉन्वे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाबला 6 विकेट और. 14 शेष गेंद रहते ही अपने नाम कर लिया. वहीं इस मैच में मुंबई को मिली हार के बाद फैंस फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर पर गुस्सा निकालते हुए हिटमैन को ट्रोल कर रहे हैं.

CSK ने अपने घर में मुंबई को किया चारों खाने चित

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम के बल्लेबाज इस सीजन में अच्छी में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. चाहें वो बल्लेबाजी की बात हो या फिर गेंदबाजी की बात. टीम के सभी खिलाड़ी इस हर मुकाबले में अपने बेस्ट दे रहे हैं. वहीं मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच में 46 रनों की पार्टनरशिप हुई

हालांकि गायकवाड़ 30 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अजिंक्य रहाने 21 बनाकर आउट हो गए. लेकिन कॉन्वे अंत तक पिच पर डटे रहे और 44 रन बनाकर आउट हो गए. मगर उन्होंने सीएसके की टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था. जब कॉन्वे आउट हुए तो चेन्नई को 21 गेंदों में 10 चाहिए थे. उसके बाद बचा कुछा काम शिवम दुबें कप्तान एमएस धोनी ने पूरा कर दिया. वहीं इस मैच में मुंबई को मिली हार के बाद फैंस काफी निराश नजर आए, और फैंस ने सोशल मीडिया पर हिट मैट को जमकर ट्रोल किया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने हिटमैन की लगाई क्लास