इन 2 खिलाड़ियों के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव करते हैं रोहित शर्मा, अपना काम निकलते ही टीम इंडिया कर देते हैं Get Out 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma does not give chance to Sanju Samson and Yuzvendra Chahal in Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इन दिनों ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. आईपीएल 2023 के बाद से कई नए खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है. वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं दिया जा रहा है. स्क्वाड में शामिल होने के बाद रोहित कुछ खिलाड़ी को अंतिम एकादश में मौका नहीं देते हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 2 ऐसे ही खिलाडी, कि जिन्हें भारतीय दल में चुना जाता है. लेकिन अंतिम एकादश में ये खिलाड़ी मौका नहीं बना पाते हैं.

Rohit Sharma नहीं देते मौका

  • हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल की, जिन्हें अब तक रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है.
  • संजू और चहल को टी-20 विश्व कप 2024 के मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन दोनों खिलाड़ी को किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया, जबकि हिटमैन चाहते तो संजू और चहल को छोटी टीमों के खिलाफ अंतिम एकादश में मौका दे सकते थे.

शानदार रहा है प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 मे संजू और चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. संजू ने बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत किया तो चहल ने स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में शानदार प्रदर्शन किया.
  • संजू ने खेले गए 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी ठोका था. वहीं चहल ने भी खेले गए 15 मैच में 18 विकेट अपनी झोली में डाला.

श्रीलंका सीरीज़ में हुए नज़रअंदाज़

  • चहल को टी-20 विश्व कप 2024 के मुख्य स्क्वाड में शामिल होने के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-2 सीरीज़ में मौका नहीं मिला. उन्हें सीधे तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
  • चहल फिलहाल इंग्लैंड में आयोजित हो रहे घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. वहीं संजू ने अपने आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था. इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…., 42 साल के एमएस धोनी की बल्लेबाजी से कांपी धरती, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा दोहरा शतक 

team india Rohit Sharma Sanju Samson yuzvender chahal