"ना फॉर्म ना फिटनेस, टीम पर बोझ बन गया है", सोशल मीडिया पर उठी Rohit Sharma के संन्यास की मांग, भड़के फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rohit Sharma - Trolled

Rohit Sharma: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा. सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को पूरे 10 विकेट से मात दी. जिसके चलते एक बार फिर टीम इंडिया समेत उनके फैंस का आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना, सपना ही रह गया. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर भी काफी सवाल उठे.

दरअसल, जब से रोहित कप्तान बने हैं उनकी फॉर्म में काफी ज़्यादा गिरावट आई है. साथ ही उनकी (Rohit Sharma) कप्तानी में भारत का बड़े टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में अब फैंस उनसे T20 फॉर्मेट में संन्यास लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस उनको बैक भी कर रहे हैं.

फैंस ने Rohit Sharma से की संन्यास लेने की मांग

Rohit Sharma

आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. उन्होंने 6 मुकाबलों में 19.33 के साधरण सी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 116 रन बनाए. वह इस बड़े टूर्नामेंट में एक भी प्रभावपूर्ण पारी नहीं खेल पाए.

वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज़ में भी रोहित रन बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे. कप्तानी बनने के बाद हिटमैन के प्रदर्शन में खासा गिरावट देखने को मिली है. वहीं वह एशिया कप और T20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी से भी प्रभाव नहीं डाल पाए.

जिसके चलते अब सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फैंस उनके रिटायरमेंट लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ उनको बैक भी कर रहे हैं और उन्हें एक और मौका देने की बात कर रहे हैं. तो आइये ऐसे में एक बार नज़र डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Darshanr_35/status/1593839180068835328?s=20&t=_CRZrqkhIVcdG6kINV5E9Q

यह भी पढ़े: नये चयनकर्ता बनने के लिए BCCI ने मांगे आवेदन, रखी ये 3 बड़ी शर्त…..नियमों के मुताबिक धोनी समेत कई दिग्गज रेस से बाहर

Rohit Sharma indian cricket team twitter reaction