"2019 वाली इंडिया नहीं है...", न्यूज़ीलैंड से भिड़ने से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, विराट की कप्तानी पर कसा तंज

Published - 14 Nov 2023, 02:13 PM

"2019 वाली इंडिया नहीं है...", न्यूज़ीलैंड से भिड़ने से पहले Rohit Sharma ने भरी हुंकार, विराट की कप्त...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया अबतक इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुँची है. सेमीफाइनल में भारत का न्यूजीलैंड से सामना होना है. ये महामुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस में कई महत्वपूर्ण बातें कही. इस दौरान उन्होंने विश्व कप 2019 सेमीफाइनल मैच का भी जिक्र किया.

2019 विश्व कप सेमीफाइनल पर रोहित का बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम को विश्व कप 2019 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था इसलिए सेमीफाइनल से पहले ये चर्चा आम है कि इस बार क्या होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसे ही सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'जो बीत गया वो बीत गया, उसके बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. इस बार हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों का रोल पूरी तरह स्पष्ट है. 2019 में क्या था इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मैं कप्तान नहीं था. ये सब कोच और कप्तान डिसाइड करते हैं. हम आगे की सोच रहे हैं.' साथ ही कप्तान ने न्यूजीलैंड टीम की तारीफ भी की और उन्हें एक मानसिक रुप से मजबूत और स्मार्ट टीम बताया.

क्या कोहली पर कसा तंज ?

Virat Kohli
Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह 2019 विश्व कप पर बयान दिया है उससे ये कयास लग रहे हैं कि क्या उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसा है क्योंकि 2019 में भारतीय टीम विश्व कप में उन्हीं की कप्तानी में उतरी थी. क्या उस टीम में खिलाड़ियों को उनकी भूमिका के बारे में नहीं पता था. या क्या उपकप्तान रहते हुए भी रोहित शर्मा को टीम में क्या चल रहा था इसका उन्हें पता नहीं थी. प्रेस कांफ्रेंस ने कुछ ऐसे सवाल खड़े किए हैं.

फ्लॉप रहा था टॉप ऑर्डर

Kl Rahul
Kl Rahul

इंग्लैंड में खेले गए 2019 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रन से हरा दिया था. 240 के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 221 पर सिमट गई थी. इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल और विराट कोहली तीनों ही 1-1 रन बनाकर आउट हुए थे. भारतीय फैंस को इस बात का डर है कि कहीं 2019 वाली घटना का दुहराव न हो जाए. हालांकि रोहित शर्मा वाली टीम इंडिया पर फैंस का भरोसा है कि इस बार टीम 2019 का बदला लेते हुए फाइनल में जगह बनाएगी.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली की जगह लेगा रोहित शर्मा का चेला, नंबर-3 पर मचा रहा है कोहराम

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ World Cup 2023 Rohit Sharma