Rohit Sharma: रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने एक टेस्ट बाकी रहते ही 5 मैचों की श्रृंखला पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इग्लैंड भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा था.
जिसे भारत ने शुभमन गिल 52* और ध्रुव जुरेल 39* रनों की शानदारी पारी के दम पर चौथे दिन ही आसानी से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान प्लेयर्स की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
मैच के बाद Rohit Sharma दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद घरेलू क्रिकेट खेलकर आए भारतीय टीम आए खासकर ध्रुव जुरेल युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलना डिजर्व करते हैं. जिस तरह कि परिपकत्वता दिखाई है. हमारा भी काम है कि उन्हें सकारात्मक माहौल दें. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे बातचीत करते हुए कहा,
'''यह एक कठिन सीरीज़ था. लेकिन मैं अपने सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ पर गर्व करता हूं. मैं बहुत ख़ुश हूं. सभी युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में बहुत मेहनत करके आए हैं और उन्होंने दिखाया कि वे यहां खेलने के काबिल है. मेरा और राहुल (द्रविड़) भाई का काम है कि उन्हें सकारात्मक माहौल दें. जुरेल ने दो शानदार पारियां खेलीं, यह उनकी मेच्योरिटी को दिखाता है. अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को मिस करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
युवा खिलाड़ियों पर बाहर से बहुत दबाव होता है, लेकिन सबने अच्छे से प्रदर्शन किया. इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया कि वे इस स्टेज़ के लिए तैयार हैं. हम धर्मशाला का भी मैच जीतने के लिए ही जाएंगे. हैदराबाद टेस्ट में भी हमने अच्छा खेला था, लेकिन कुछ रनों से रह गए थे. लेकिन उसके बाद तीन मैचों में हमने सबने मिलकर बहुत अच्छा खेल दिखाया है.''
कप्तान ने भारत को जीताई मजबूत शुरूआत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली पारी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकें. वह सिर्फ 9 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, हिटमैन ने दूसरी पारी में भारती की जीत में निर्णयाक भूमिका निभाई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आते बड़े शॉट्स खेलेने शुरू कर दिए और भारत को एक आक्रामक शुरूआत दिलाई. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 192 रन चाहिए थे. जिसमें रोहित शर्मा ने 55 रनों का अहम योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.