अब टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी नहीं कराना चाहते रोहित शर्मा, इस गेंदबाज को बताया उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma told Mohammad Siraj the best replacement of Jasprit Bumrah

भारतीय क्रिकेट फैंस स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए तरस गए हैं। पिछले करीब एक साल से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे और तभी से वह क्रिकेट से दूर हैं। जहां हाल ही में बीसीसीआई ने उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया था, वहीं अब रोहित शर्मा के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में जगह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Jasprit Bumrah की टीम में जगह को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बयान

Jasprit Bumrah

दरअसल, 24 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच रद्द हो जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ पेस अटैक का भी बखूबी नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

“जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बुमराह के बिना भी सिराज भारत के पेस अटैक को अच्छी तरह से लीड कर रहे हैं। मैं कभी नहीं चाहता था कि एक ही तेज गेंदबाज हमेशा हमारे पेस अटैक को लीड करे। मैं चाहता था कि जिस भी गेंदबाज के हाथ में गेंद हो वो जिम्मेदारी ले।”

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

ये गेंदबाज खा जाएगा Jasprit Bumrah की जगह

Jasprit Bumrah

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में अपनी गेंदबाजी और खुद को बखूबी साबित किया है। मौजूदा समय में वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट के तीन प्रारूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करना जसप्रीत बुमराह के लिए आसान नहीं होगा।

हालांकि, अगर आंकड़ों के तर्ज पर दोनों गेंदबाजों की तुलना की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे मैच और 60 टी20 मैच में क्रमशः 128, 121 और 70 विकेट लिए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज ने 21 टेस्ट मैच में 59 विकेट, 24 वनडे मैच में 43 विकेट और 8 टी20 मैच में 11 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team jasprit bumrah mohammad siraj