REPORTS: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं रोहित शर्मा

Published - 10 Sep 2019, 09:29 AM

खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले कुछ सालों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ी समस्या भी टीम में आई है. वो समस्या है सलामी बल्लेबाजो का लगातार ख़राब प्रदर्शन करना. इसके साथ ही अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा टीम से बाहर बैठे हैं. अब इस मुद्दे से और दक्षिण अफ्रीका दौरे से जुड़ी एक रिपोर्ट्स आ रही है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग

अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. जिसके कारण कप्तान विराट कोहली के फैसले की आलोचना भी हुई. मध्यक्रम में अब रोहित शर्मा के लिए जगह नहीं बची है. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके ये साबित कर दिया.

मध्यक्रम में किसी खिलाड़ी के लिए जगह नहीं है. जिसके कारण अब अगर रोहित शर्मा का टेस्ट करियर बचाना है तो टीम मैनेजमेंट को उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका देना होगा क्योंकि केएल राहुल लगातार असफल हो रहे हैं. मुंबई मिरर के एक खबर के अनुसार राहुल अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

केएल राहुल को शायद की मिले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका

जिस तरह से केएल राहुल ने पिछले एक साल से बल्लेबाजी की है. उसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शायद ही टीम का हिस्सा होंगे. केएल राहुल ने पिछले 12 मैच की 24 पारियों में से 17 बार 20 रनों का स्कोर नहीं पार कर पायें हैं.

जबकि 12 बार तो वो दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर पायें हैं. इस बीच वो मात्र एक अर्द्धशतक और एक शतक बनाया है. अर्द्धशतक उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था. वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल ने एक भी अर्द्धशतक नहीं बनाया है. जिसके कारण रोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है.

मयंक अग्रवाल रहेंगे टीम के दुसरे सलामी बल्लेबाज

दुसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल को मौका मिलना लगभग तय हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालाँकि मयंक अच्छा नहीं खेल पायें थे लेकिन अभी उन्हें बहुत ज्यादा मौका नहीं मिले हैं. इसके साथ ही पृथ्वी शॉ का बैन अभी भी बरक़रार है. जिसके कारण मयंक चयनकर्तायो की पहली पसंद बन गये हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा केएल राहुल मयंक अग्रवाल