तमाम कायसों पर आखिरकार बीसीसीआई ने मोहर लगा दी है। 6 मार्च से श्रीलंका में होने वाली निदहास ट्राफी में टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अफ्रीका की सरजमी में फ्लॉप रहने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली। वहीं टीम चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में युवा चेहरों को काफी तवज्जो दी।
हालांकि पहले से भी कयास लगाए जा रहे थे, कि इस बार बीसीसीआई कुछ सीनियर प्लेयर्स पर खेल का दबाव कम करने के लिए विश्राम दे सकती हैं और वो सच साबित हुआ।
टीम में पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है। वहीं कप्तान कोहली को भी आराम दिया गया है।
धोनी और कोहली को विश्राम
अपनी आजादी के 70 वर्ष पूरे करने पर श्रीलंका अपने यहां भारत-बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का आयोजन कर रहा है। इसका पहला मैच 6 मार्च को कोलंबो में भारत बनाम श्रीलंका खेला जाएगा। श्रीलंका की धरती में भारतीय टीम युवा जोश से भरी रहेगी।
चयनकर्ताओं ने कप्तान कोहली और एमएस धोनी को इस ट्राफी से बाहर रखा है। इसके पीछे की वजह नई प्रतिभा को खोजना और सीनियर खिलाड़ी को आराम देना हैं। हालांकि धोनी ने खुद आराम देने की पेशकश की थी।
सीनियर चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने कहा,
"निदास ट्रॉफी के लिए टीम को अंतिम रूप देते समय हमने वर्कलोड और आगामी कार्यक्रम को ध्यान में रखा । अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को आराम और चोट रोकने के लिए तेज गेंदबाजों को पर्याप्त आराम देने का सुझाव टीम ने दिया था।"
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, कि
"धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, उन्होंने खुद ही आराम लेने की बात कही थी."
तेज गेंदबाजों को राहत
गेंदबाजों को भी आराम दिया गया है। चयनकर्ताओ का पूरा फोकस आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर हैं। इसलिए उन्हें निदहास ट्रॉफी में विश्राम दिया गया है। क्योंकि अगले साल विश्वकप का आयोजन इंग्लैंड की धरती पर होगा। भुवनेश्वर कुमार,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज,विजय शंकर,वाशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है।
रोहित शर्मा को टीम की कमान
श्रीलंका में होने वाली निदहास ट्रॉफी में टीम की कप्तान रोहित शर्मा के कंधो में होगी। रोहित शर्मा इससे पहले भी दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी कमान संभाल चुके हैं। इस दौरान भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी।
वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 208 रन की शानदार पारी भी खेली थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक भार भी अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी।
शिखर धवन होंगे उपकप्तान
निदास ट्रॉफी में शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका में होंगे। बता दें कि शिखर धवन का बल्ला अफ्रीका जैसी कठिन पिचों में जमकर बोला था। यहीं पर शिखर धवन ने अपने 100 वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। श्रीलंका की धरती में फिर वो नया करिश्मा दिखाते नजर आएंगे।
टीम इस प्रकार
1-रोहित शर्मा (कप्तान)
2-शिखर धवन (उपकप्तान)
3-केएल राहुल
4-सुरेश रैना
5-मनीष पांडे
6-दिनेश कार्तिक
7-दीपक हूडा
8-वाशिंगटन सुंदर
9-यजुवेंद्र चहल
10-अक्षर पटेल
11-विजय शंकर
12-शार्दुल ठाकुर
13-जयदेव उनादकट
14-मोहम्मद सिराज
15-ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
टीम में इस बार नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है। पूरी टीम युवा जोश से भरी हुई है। बीसीसीआई विश्वकप से पहले टीम इंडिया में कई तरह के प्रयोग कर रही है।
युवा चेहरों का टीम जगह देना इसी रणनीति का हिस्सा है। रोहित शर्मा,शिखर धवन व दिनेश कार्तिक को छोड़ दे तो पूरी टीम युवा चेहरों से भरी हुई है।
राउंड राबिन नियम के तहत होगी सीरीज
श्रीलंका मे होने वाली सीरीज का आयोजन राउंड रोबिन सीरीज के तहत होगा। इसमें प्रत्येक टीम आपस में दो-दो मैच खेलेंगे। इनमें से दो बेहतरीन टीमों के बीच प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में 18 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कोलंबो में होंगे सभी मुकाबले
कोलंबो स्थिति प्रेमदासा स्टेडियम में 6 मार्च को पहला उद्घाटन मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इतना ही नहीं टूर्नामेंट के सभी मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीनों टीमों के बीच सात मुकाबले खेले जाएंगे।
सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार
दिनांक टीम
06 मार्च भारत बनाम श्रीलंका
08 मार्च भारत बनाम बांग्लादेश
10 मार्च श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
12 मार्च श्रीलंका बनाम भारत
14 मार्च बांग्लादेश बनाम भारत
16 मार्च श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
फाइनल प्रथम टीम/ द्वितीय टीम