दिल्ली में एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन! इस शख्स के साथ मीटिंग करने पहुंचे रोहित शर्मा

Published - 19 Aug 2023, 05:14 AM

rohit sharma

30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई एक खास बैठक का आयोजन करने जा रहा है। इस मीटिंग का हिस्सा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी होंगे। दरअसल, एशिया कप 2023 के आगाज में कुछ ही दिन बचे हैं और अब तक बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। इसलिए बोर्ड दिल्ली में टीम के चयन को लेकर एक मीटिंग करने जा रही है, जिसमें रोहित शर्मा भी शिरकत करेंगे।

Rohit Sharma करेंगे जय शाह के साथ खास मीटिंग!

Rohit Sharma

दरअसल, बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम का चयन नहीं किया है। बोर्ड टूर्नामेंट में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को आजमाने के साथ-साथ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस का इंतजार कर रहा था, जिसके कारण टीम इंडिया की घोषणा नहीं की जा सकी। हालांकि, 21 अगस्त को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति एशिया कप के लिए टीम चुनने जा रही है।

इसके लिए दिल्ली में एक बैठक का भी आयोजन किया गया है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल बल्लेबाज़ी के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, जबकि श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अभी भी सवालिया निशाना बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर होगी चर्चा

team india

गौरतलब है कि दिल्ली में होने वाली इस खास बैठक में केएल राहुल और श्रेयस की फिटनेस पर ही चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि केएल राहुल एशिया कप टीम में जुड़ने के लिए लगभग तैयार है, लेकिन श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर काफी सारे सवाल फैंस के दिल में हैं।

बहरहाल, अगर श्रेयस अय्यर एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनकी जगह तिलक वर्मा को दे सकते हैं। हाल ही में कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी तिलक वर्मा को श्रेयस अय्यर का बेहतर रिप्लेसमेंट माना है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma asia cup 2023 bcci