इन दो गेंदबाजों का सामना करने से डरते थे रोहित शर्मा, स्वयं किया खुलासा

रोहित शर्मा... एक ऐसा नाम जिसका मौजूदा समय में टीम इंडिया में एक बहुत बड़ा कद हैं. यह बात सभी जानते है कि अपने करियर शुरूआती कुछ सालों में

author-image
AKHIL GUPTA
New Update

रोहित शर्मा... एक ऐसा नाम जिसका मौजूदा समय में टीम इंडिया में एक बहुत बड़ा कद हैं. यह बात सभी जानते है कि अपने करियर शुरूआती कुछ सालों में रोहित शर्मा भारतीय टीम में संघर्ष करते नजर आये, लेकिन उनकी क्षमता और काबिलियत पर किसी को भी शक नहीं था.

इन दो गेंदबाजों के सामने हुई दिक्कत

publive-image
image by: google

रोहित शर्मा आज अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में है. आज दुनिया का एक हर एक गेंदबाज हिटमैन के सामने गेंदबाजी करने से खौफ खाता है. लेकिन शर्मा जी ने जब देश के लिए खेलना शुरू किया तब दो गेंदबाज ऐसे भी थे, जिनका सामना करने स्वयं रोहित शर्मा खौफ खाते थे.

शनिवार, 2 मई को रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट किया और इसी दौरान शमी ने उनसे पूछा कि कौन सा गेंदबाज उनका पसंदीदा है तो रोहित ने जवाब देते हुए कहा,

publive-image
image by : india tv

‘’एक्टिव तेज गेंदबाजों में मुझे दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड काफी पसंद हैं. वहीं मुझे ब्रेट ली और डेल स्टेन का सामना करने में बड़ी परेशानी हुई.’’

रोहित ने कहा,  ‘’जब मैं टीम में आया था तो उस समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ब्रेट ली हुए करते थे. अपनी पहली एकदिवसीय सीरीज में मैंने दक्षिण अफ्रीका का सामना करने आयरलैंड गया था और उस समय डेल स्टेन भी बहुत तेज गेंदबाजी किया करते थे. जब मैंने खेलना शुरू किया, मुझे वास्तव में ब्रेट ली और डेल स्टेन पसंद थे, तो मुझे उनका सामना करने में भी मुश्किलें आई.''

किसने कितनी बार किया आउट

publive-image
image by : bcci twitter

 आप सभी की एक अहम जानकारी के लिए बता दे, कि ब्रेट ली ने रोहित शर्मा को दो बार आउट किया, जबकि डेल स्टेन हिटमैन को सिर्फ एक बार आउट करने में सफल रहे.

अब मौजूदा समय में ब्रेट ली जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, तो डेल स्टेन अभी भी दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी20 टीम का हिस्सा हैं.

रोहित शर्मा डेल स्टेन ब्रेट ली