Rohit Sharma: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना हुआ. यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने यह मुकाबल 228 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच में भारत को मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. रोहित ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
जीत के बाद Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
Rohit Sharma
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया. बल्लेबाजी में विराट कोहली और केएल राहुल ने नाबाद शतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव में 5 विकेट चटकाए. जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को पॉवर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलाई. इस मैच में मिली जीत के बाद हिटमैन काफी खुश नजर आए. रोहित शर्मा ने ग्राउन्ड स्टाफ की तारीफ करते हुए पोस्ट प्रेजेटेंशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा,
''हमें थोड़ा गेम टाइम चाहिए था और इस मैच में वह हमें मिला. ग्राउंड्स मैन ने काफ़ी अच्छा किया. वह बार-बार ग्राउंड को कवर करते रहे और फिर मैदान पर काम करते रहे. मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से उन्हें शुक्रिया कहना चाहूंगा. हमने कमाल की बल्लेबाज़ी की. हमने जब शुरुआत की तो हमें पता था कि विकेट काफ़ी अच्छी है.''
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा,
''विराट और राहुल जब एक बार सेट हो गए तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की. यह एक टिपिकल कोहली इनिंग्स था. राहुल को टॉस से सिर्फ़ पांच मिनट पहले बताया गया था कि वह यह मैच खेलने वाले हैं. उनकी पारी भी अदभुत थी। बुमराह ने पिछले कुछ समय में काफ़ी मेहनत की है. मुझे पता है कि इस तरह की इंजरी से वापस आना कितना मुश्किल है. वापसी के बाद उन्होंने जिस रिदम के साथ गेंदबाज़ी की वह शानदार था.''
रोहित शर्मा ने भारत को दिलाई मजबूत शुरुआत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लीग मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था कि वह शाहीन अफरीदी के खिलाफ खेलते हुए डर रहे हैं. उन्होंने अपने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए शाहीन के पहले ओवर में छक्का जड़ दिया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
क्योंकि शाहीन के खिलाफ पहले ओवर में किसी बल्लेबाज ने उनके ओलर में छक्का नहीं लगाया. लेकिन यह कारनामा हिटमैन ने कर दिखया. रोहित ने गिल से साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के लिए 121 रन जोड़े और भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. इस दौरान रोहित शर्मा ने आक्रामक अंदाज में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली.