Rohit Sharma: पुणे के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। अगर टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट को गंवा देती है तो ये पहला ऐसा मौका होगा जब भारत अपने घर में 2012 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज हारेगी। पुणे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज, कीवी गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल रहे। भारतीय कप्तान के लिए परिस्थितियां इस तरह की हो गई हैं कि उन्हें खुद टीम से ड्रॉप होने का डर सता रहा है।
Team India के विलेन बनकर रह गए हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद हिटमैन ने रेड बॉल क्रिकेट की शुरुआत की। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके बल्ले से कई दमदार पारियां देखने को मिली। ऐसे में फैंस को उनसे टेस्ट क्रिकेट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि फॉर्मेट बदलते ही रोहित का खेलने का अंदाज भी बदल गया। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक उनका बल्ला शांत दिखा। जिसके चलते हिटमैन आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
हैरान कर देंगे Rohit Sharma के आंकड़े
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीजन के अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर की थी। रोहित का बल्ला दोनों टेस्ट में खामोश रहा। टीम को जीत मिली तो उनकी कमजोरी उजागर नहीं हुई। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म ने उन्हें आलोचकों के निशाने पर ला दिया है। पिछली 9 पारियों रोहित 5,6,8,23,52,2,0,8 के साथ कुल 104 रन ही बनाए है।
क्या कप्तान खुद लेंगे जिम्मेदारी?
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल इस समय बहस का सबसे बड़ा मुद्दा हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर करने की मांग उठने लगी थी। उनकी फॉर्म थोड़ी लड़खड़ाई तो उन्हें पुणे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। इन परिस्थितियों में किसी भी खिलाड़ी का बाहर जाना उनकी वापसी मुश्किल कर देता है। लेकिन अगर प्रदर्शन के आधार पर ही किसी खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाना उचित है तो क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब खुद भी टीम से ड्रॉप होंगे? क्योंकि इस समय टीम के सबसे बड़े विलेन तो वही है।