आईपीएल में इन 4 गेंदबाजों के सामने बेबस हो जाते हैं रोहित शर्मा

क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनके सामने आईपीएल में रोहित शर्मा बेबस हो जाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 गेंदबाजों के बारे में

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल के अंतिम ओवर में कौन सा खिलाड़ी है सबसे विस्फोटक, चलिए आंकड़ों पर डालते हैं नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान Rohit Sharma मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। 2013 में जब से रोहित ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली, इसके बाद विश्व क्रिकेट को उसका 'हिटमैन' मिला। रोहित ने पिछले 6-7 सालों में अपने सीमित ओवरों के साथ ही टेस्ट क्रिकेट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। एकदिवसीय आईसीसी रैंकिंग में नंबर-2 पर काबिज रोहित ने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक बनाने का कारनामा किया है।

2019 के विश्व कप में रोहित ने 5 शतक लगाकर सभी को हैरान करते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया। IPL में भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार ही रहा है। वह लगातार टीम के लिए रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिनके सामने आईपीएल में रोहित शर्मा बेबस हो जाते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको उन्हीं गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।

Rohit Sharma को बेबस कर देते हैं ये 4 गेंदबाज

4. ड्वेन ब्रावो

dwayne Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी अपने बल्ले की ताकत दिखाते नजर आते हैं। मगर कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें रोहित की तूफानी बल्लेबाजी पर विराम लगाना बखूबी आता है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी शामिल है। सीएसके के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 5 बार रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

ड्वेन ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, तभी से वह टीम के मैच विनर खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। अब जबकि ब्रावो के आंकड़े रोहित के सामने काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। तो यकीनन आईपीएल 2021 के  बचे हुए मैचों में भी ड्वेन ब्रावो, रोहित शर्मा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते नजर आने वाले हैं।

3. विनय कुमार

VK RS

मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma आईपीएल में ना केवल अपनी कप्तानी बल्कि अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। रोहित के सामने विपक्षी गेंदबाजों को कितनी समस्या होती है, इस बात से शायद ही कोई अंजान हो। मगर अब जब बात चल रही है आईपीएल में रोहित को सबसे अधिक बार आउट करने की, तो इस लिस्ट में विनय कुमार का नाम भी शामिल है।

विनय कुमार ने हिटमैन को 6 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हालांकि रोहित शर्मा के लिए अच्छी बात ये है कि अब विनय कुमार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। विनय ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ खेलते हुए किया था। इसके बाद 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स व 2017 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए। विनय कुमार ने अपने पूरे आईपीएल करियर में 105 विकेट हासिल किए।

2- अमित मिश्रा

Amit Mishra

आईपीएल में  दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले अमित मिश्रा भी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनके सामने Rohit Sharma का जलवा कम ही चलता है। जी हां, रोहित को आईपीएल इतिहास में अब तक अमित मिश्रा ने 6 बार चलता किया है। अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। मगर उसके बाद 2011 में अमित डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा बने।

उसक बाद वो 2015 में फिर से दिल्ली की टीम का हिस्सा बन गए। अब तक आईपीएल में खेले गए 154 मैचों में 23.97 की औसत के साथ 166 विकेट हासिल किए हैं। रोहित जब भी दिल्ली कैपिटल्स के सामने खेलते हैं, तो अमित मिश्रा के चार ओवर बच-बच कर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

1- सुनील नरेन

Sunil Narine, 3 ब

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा हैं। नरेन टीम के लिए मैच विनर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। वो ना केवल एक शानदार गेंदबाज हैं बल्कि अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर मैच जिताने की काबीलियत रखते हैं।

नरेन उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनका प्रदर्शन आईपीएल में Rohit Sharma के सामने काफी शानदार रहता है। अब तक नरेन ने हिटमैन को आईपीएल में 6 बार पवेलियन भेजने का कारनामा किया है। इसके अलावा नरेन ने आईपीएल में खेले गए 124 मैचों में 902 रन व 130 विकेट अपने नाम किए हैं। अब आईपीएल के बचे हुए मैचों में भी यूएई के मैदानों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में नरेन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए और भी अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं।

रोहित शर्मा विनय कुमार राशिद खान सुनील नरेन अमित मिश्रा