IND vs ENG: नंबर-3 पर बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ये खतरनाक बल्लेबाज चोटिल होकर अचानक तीनों टेस्ट से हुआ बाहर!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ENG: नंबर-3 पर बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ये खतरनाक बल्लेबाज चोटिल होकर अचानक तीनों टेस्ट से हुआ बाहर!

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. पहला मैच मेहमान इंग्लैंड ने शानदार अंदाज़ में खत्म किया और सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. हालांकि दूसरे मैच में एक अहम खिलाड़ी को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से ये खिलाड़ी मैदान से बाहर हो गया है. इससे पहले रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. अब तीसरे मैच से पहले रोहित शर्मा की टेंशन में इज़ाफा हुआ है.

Rohit Sharma की बढ़ी टेंशन

publive-image

दरअसल दूसरे मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल की दाएँ हाथ की उगिलियों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाज़ी की, लेकिन वे चौथे दिन फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह पर सरफराज़ खान को फील्डिंग के लिए तैनात किया गया था.

अगर गिल गंभीर चोट का शिकार होते हैं और तीसरे मैच के लिए बाहर हो जाते हैं तो रोहित शर्मा की टेंशन में इज़ाफा होगा. गिल नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं ऐसे में तीसरे मुकाबले के लिए उनकी जगह पर किसी और खिलाड़ी को मौका देना पड़ सकता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

Sarfaraz Khan

अगर गिल चोट की वजह से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर नंबर 3 पर सरफराज़ खान को मौका दिया जा सकता है. सरफराज़ को दूसरे मैच में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें अंतिंम एकादश  में मौका नहीं मिली थी. हालांकि सरफराज़ ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने दो मैच में 96 और 55 रन भी बनाए थे. ऐसे में उन्हें गिल की जगह शामिल किया जा सकता है.

शुभमन गिल ने खेली थी यादगार पारी

publive-image

आईपीएल 2023 के बाद अपने बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 147 गेंद में 104 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के उन्होंने अपने नाम किया था. गिल लगातार 12 टेस्ट पारी से फ्लॉप हो रहे थे ऐसे में उन्होंने अपनी 13वीं पारी में शतक जमा दिया. हालांकि इस मैच में वो खुद को चोटिल करा बैठे.

ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’

team india Ind vs Eng Rohit Sharma