Rohit Sharma : मौजूदा समय में भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर साबित कर टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया. हालांकि टीम में अपनी जगह बनाने के बाद एक खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा को हर बड़े मौके पर धोखा दे रहा है. ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 के अलावा कई बड़े मौकों पर निराश प्रदर्शन कर रोहित की उम्मीदों पर पानी फेर चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन रहा.
Rohit Sharma बार-बार दे रहे हैं मौका
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) की, जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए लगातार मौके दे रहे हैं. हालांकि गिल अपने प्रदर्शन से बार-बार नराज़ कर रहे हैं. मौजूदा समय में गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा है. सीरीज़ के पहले मैच में भी गिल ने दोनों ही पारियों में निराश किया. उन्होंने पहले मैच में 23 और 0 रन बनाए. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब गिल खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी वे कई बड़े मौकों पर निराश प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं.
इन बड़े मौके पर हुए फ्लॉप
आईपीएल 2023 में पर्पल कैप जीतने के बाद उम्मीद थी कि गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा न हो सका. वे फाइनल मैच की दोनों ही पारियों में निराश प्रदर्शन करते हुए नज़र आए. उन्होंने पहली पारी में 13 रन, जबकि दूसरी पारी में 18 रन बनाए. वहीं विश्व कप 2023 के फाइनल में भी उनका बल्ला बढ़ चढ़ कर नहीं चला और वे एक खराब शॉट खेलकर टीम इंडिया के लिए दबाव बना कर पवेलियन लौट गए. विश्व कप फाइनल में भी गिल ने 7 गेंद में 4 रन बनाए थे. अब तक खेले गए बड़े मैच में गिल बुरी तरह से फ्लॉब साबित हुए हैं.
टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता
आईपीएल 2023 के बाद से गिल तीनों ही फॉर्मेट मे निराश प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं. आखिरी 10 पारियों में उनके नाम एक भी शतक नहीं है. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरा पर भी उन्होंने टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में निराश किया था. उन्होंने अफ्रीका में शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं बनाया. ऐसे में वे जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया को खली इन 3 खिलाड़ियों की कमी, टीम में होते तो 3 दिन में भारत जीत जाता मैच