जिसे रोहित शर्मा ने नहीं समझा किसी लायक, उसने रणजी में मचाई आफत, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक जड़ मचाई सनसनी 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिसे Rohit Sharma ने नहीं समझा किसी लायक, उसने रणजी ट्रॉफी में मचाई आफत, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक जड़ मचाई सनसनी 

Rohit Sharma: मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. अब तक खेले गए 4 मैच में भारत 3-1 से सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा चुकी है. सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आखिरी मुकाबले भी जीत कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2032-25 में अपनी भागेदारी मज़बूत करना चाहेगी.

इस सीरीज़ में हिटमैन ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया, जो टीम के लिए कई मैच में संकटमोचक साबित हुआ है. हालांकि अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने बल्ले से भौकाल काट कर भारतीय टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया है.

Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका!

publive-image

दरअसल हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की, जिन्हें रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ से नज़रअंदाज़ कर दिया. हालांकि शार्दुल ने भारतीय टीम से दूर होने के बाद रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लिया और कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ कमाल की बल्लेबाज़ी की और शतक जड़ दिया. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया.

शानदार शतकीय पारी

publive-image

इस मैच में शार्दुल ने पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए अपने 14 ओवर के स्पेल में 2 विकेट हासिल किया, वहीं बारी जब बल्लेबाज़ी की आई तो उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया और 9वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 105 गेंद में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में कर दिया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 103.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.

ऐसा है मैच का हाल

publive-image

पहले बल्लेबाज़ करते हुए तमिलनाडु 146 रनों पर सिमट गई. साई किशोर की अगुवाई वाली इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर विजय शंकर ने बनाए. उन्होंने 44 रनों की पारी खेली थी. वहीं अपनी पहली पारी में खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर295 रन बना लिए हैं. शार्दुल के अलावा मुशीर खान ने 131 गेंद में 55 रनों का योगदान दिया था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर

team india Rohit Sharma Shardul Thakur Ind vs Eng Ranji trophy 2024