VIDEO: चंद मैचों में बना टीम इंडिया स्टार, अब 23 की उम्र में चाय पिलाने पर मजबूर हुआ रोहित शर्मा का चेला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma teammate Ravi Bishnoi is serving tea to people watch Video

Rohit Sharma: टीम इंडिया में हर साल कई खिलाड़ी अपनी जगह को सुनिश्चित करते हैं. कई खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए लंबा खेलते हैं, जबकि कई खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद बाहर हो जाते हैं. बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में इन दिनों कई खिलाड़ियों को अलग-अलग सीरीज़ के लिए मौका दिया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 23 साल का एक स्टार खिलाड़ी चाय पिला रहा है. खास बात ये है कि रोहित शर्मा का ये खिलाड़ी खास माना जाता है.

Rohit Sharma के साथी खिलाड़ी पिला रहे लोगों को चाय

publive-image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के साथ खिलाड़ी और टीम इंडिया के स्टार फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्नोई लोगों को चाय पिलाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिश्नोई हाथ में जग पकड़ कर लोगों को चाय पिला रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो उनके घर का है. फिलहाल ये वीडियो काफी पसंद भी किया जा रहा है और फैंस उनके उपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

हाल ही में किया खासा प्रभावित

publive-image

हाल ही में रवि बिश्नोई अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का हिस्सा बने थे, जिसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. आखिरी मुकाबले के दूसरे सुपर ओवर में रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी और केवल 1 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया था और भारत को जीत दिलाई थी. इसके बाद वे टीम इंडिया का इंग्लैंड सीरीज़ में हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन

publive-image

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के बाद रवि बिश्नोई ने अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लिया. हालांकि अपने पहले मैच में वे चंडीगढ़ के खिलाफ गेंदबाज़ी नहीं कर सके, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किया है. बिश्नोई की निगाहें आईपीएल 2024 में अच्छे प्रदर्शन पर टिकी होंगी, जिसके बाद उनका टी-20 विश्व कप 2024 में दरवाज़ा खुल सकता है.

ये भी पढ़ें: भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी को पत्नी ने दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ा, BCCI ने इंटरनेशनल से लगाया बैन

team india Rohit Sharma Ind vs Eng IND vs AFG ravi bishnoi