Rohit Sharma के रूल्ड आउट होने के बाद, पूर्व क्रिकेटर ने साउथ अफ्रीका दौरे को रद्द करने का दिया बयान

Published - 14 Dec 2021, 09:40 AM

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह प्रियांक पांचाल को स्क्वाड में शामिल किया है, जो हाल ही में 'इंडिया A' के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर आए थे। मगर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि इसलिए साउथ अफ्रीका दौरे को कैंसिल कर देना चाहिए, चूंकि कई खिलाड़ी इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे को कर देना चाहिए रद्द

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कई खिलाड़ी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे में टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल राहुल चाहर तो पहले से ही इंजरी के चलते अनुपलब्ध थे। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आगामी दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में आकाश चोपड़ा का कहना है कि जब तमाम खिलाड़ी अनुपलब्ध हैं, तो इस दौरे को रद्द ही कर देना चाहिए। उन्होंने कहा,

"रविंद्र जडेजा उपलब्ध नहीं हैं, अक्षर पटेल उपलब्ध नहीं हैं, राहुल चाहर उपलब्ध नहीं हैं, शुभमन गिल भी आपके पास नहीं हैं और अब रोहित शर्मा भी बाहर हो गए हैं। क्या अब हमें साउथ अफ्रीका का टूर कैंसिल कर देना चाहिए ? रोहित शर्मा की कमी टीम को काफी खलने वाली है।"

अजिंक्य रहाणे बन सकते हैं उपकप्तान

Ajinkya Rahane Rohit Sharmafrom Mumbai test
Rohit Sharma

पिछले एक हफ्ते से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अभ्यास कर रहे रोहित शर्मा को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई। थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेन्द्र के सामने बल्लेबाजी करते हुए Rohit Sharma को चोट लगी। रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान भी बनाया गया था। अब ऐसे में सवाल उठता है कि रोहित की जगह टेस्ट में उपकप्तान कौन होगा। आकाश चोपड़ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा,

'क्या अजिंक्य रहाणे को फिर फिर उपक्तान बनाया जाएगा। शायद हां और शायद नहीं भी। लॉजिकली उन्हें उपकप्तान बनाना पड़ेगा। क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में कप्तान बनाया गया था। अगर रहाणे कानपुर में कैप्टन बने थे तो फिर रोहित की गैर-मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका में उनका उपकप्तान बनना तय है।'