Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है, हर नई सीरीज के साथ ही भारत और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में भी ये सिलसिला जारी है। अब टीम इंडिया मोहाली की शानदार जीत के बाद बैंगलोर डे-नाइट टेस्ट में विरोधियों को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरने वाली है। वहीं अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज करती है तो ये भारत के लिए ऐतिहासिक जीत होने वाली है। आइए आपको बताते हैं क्यों।
Team India इतिहास रचने की कगार पर
भारत ने हाल में वेस्टइंडीज को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 मैचों की सीरीज में 6-0 से हराकर दोनों सीरीज में क्लीनस्वीप किया था। इसके बाद भारत दौरे पर श्रीलंका टीम को भी यही अंजाम भुगतना पड़ा और भारत के सामने टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दोनों देशों के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी और 222 रनों से शानदार जीत हासिल की, अब अगर भारत बैंगलोर टेस्ट मैच भी जीत जाता है तो क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा कि जब कोई टीम लगातार दूसरी सीरीज में क्लीनस्वीप करेगी।
Rohit Sharma ऐसा करने वाले होंगे पहले भारतीय कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर टीम की कमान संभाली थी। तब से लेकर अबतक टीम इंडिया को एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। इतना ही नहीं भारत जिस अंदाज से टीमों को शिकस्त दे रहा है उससे एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम होने वाला है।
इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी बैंगलोर टेस्ट मैच में जीत बहुत मायने रखती है। इस मैच में जीतने के साथ ही रोहित शर्मा लगातार 11वीं जीत के हकदार बन जाएंगे। इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने सभी फॉर्मेट में कप्तान के रूप में लगातार 11 मैच नहीं जीते हैं।
टीम इंडिया का पिंक बॉल टेस्ट मैचों में प्रदर्शन
ये टीम इंडिया का चौथा पिंक बॉल टेस्ट मैच होने वाला है। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसका नतीजा 2 ही दिन में भारत के पक्ष में आया था। इसके बाद वो दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच की एक पारी में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी, जोकि टेस्ट में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर है।
हालांकि टीम ने तीसरे डे-नाइट टेस्ट में वापसी की थी जब उसने पिछले साल फरवरी में अहमदाबाद में इंग्लैंड को दो दिन के अंदर ही धूल चटा दी थी। भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट के उसी प्रदर्शन को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगी।