रोहित शर्मा ने अपने पैंतरों से T20 में विरोधी टीमों की करी 'बत्ती-गुल', अब एशिया कप में देनी होगी अग्निपरीक्षा
Published - 25 Aug 2022, 04:34 PM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है तब से टीम टी20 क्रिकेट में कोहरम मचाती हुई नजर आ रही है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। द्विपक्षीय सीरीज में हिटमैन ने टीम को कई मैच जितवाए हैं। ऐसे में अब फैंस और टीम प्रबंधन को रोहित से उम्मीद होगी कि वह 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में ग्रीन आर्मी को मात देकर पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली हार का बदला लें।
Rohit Sharma के लिए Asia Cup 2022 होगा बेहद अहम
टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी एशिया कप में ट्रॉफी जीतने और पाकिस्तान टीम को मात देने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। रोहित पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर नजर आएंगे। ऐसे में उनके पास इस साल अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका है। वहीं, एशिया कप में भारत का शानदार प्रदर्शन तय करेगा कि टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने और खेलने के लिए तैयार है या नहीं।
Rohit Sharma एशिया कप में कर चुके हैं भारत की कप्तानी
भले ही रोहित शर्मा पहली बार एशिया कप में पूर्णकालिक कप्तान के तौर टीम की अगुवाई कर रहे हों, लेकिन इससे पहले वह इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व पार्ट टाइम कप्तान के रूप में कर चुके हैं। विराट कोहली उस समय भारत के कप्तान थे लेकिन अपनी शादी के कारण विराट इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में भारत ने हिटमैन की कप्तानी में वह एशिया कप खेला और फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि, उस दौरान एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था।
ऐसा रहा है Rohit Sharma की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के टी20 प्रारूप के कप्तान के पद से इस्तीफा देने के बाद रोहित के हाथों में टीम की कमान थमाई गई। जिसके बाद वह भारतीय बोर्ड की उम्मीदों पर खरे उतरे और टीम को टी20 फॉर्मेट में बेस्ट बनाया।
2021 से अब तक रोहित शर्मा ने 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है और इस दौरान भारत ने 2 में हारते हुए 14 मैच जीते हैं। वहीं, उन्होंने अब तक जितनी भी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है, उन सभी में टीम ने जीत हासिल की है। इस दौरान उनके जीतने का दर 87.5 का रहा है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर