Rohit Sharma: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले अपनी टीम के नेतृत्व में बदलाव किया. मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की कमान रोहित शर्मा से हार्दिक पंड्या को सौंपी. टीम के फैसले के बाद फैंस में काफी गुस्सा था. आपको बता दें कि मुंबई ने गुजरात के हार्दिक पंड्या को शामिल किया है. साथ ही उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप दी और रोहित को नेतृत्व की भूमिका से हटा दिया. अभी तक टीम इंडिया के कप्तान ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 37 साल के खिलाड़ी ने एक बयान दिया है.
कप्तानी मामले पर Rohit Sharma ने दिया बयान
- मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी तैयारी के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अब तक सब कुछ किया है.
- रोहित (Rohit Sharma) के खेमे में शामिल हए. उन्होंने कहा, ''मेरे लिए तैयारी हमेशा महत्वपूर्ण रही है जिससे मुझे कोई भी मैच खेलने से पहले काफी आत्मविश्वास मिलता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो मैं मैच से पहले करता हूं और मुझे लगता है कि मैंने अब सब कुछ कर लिया है. बस कुछ ही चीजें बची हैं जो मैं अब करूंगा और खेल के लिए तैयार हो जाऊंगा.
ये भी पढ़ें : अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज
रोहित शर्मा ने खेली 43 रन कि पारी
- मालूम हो कि रविवार 24 मार्च को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलकर अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत की.
- हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में मुंबई पहली बार खेलने उतरी. लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा.
- इस मैच में गुजरात ने मुंबई को 6 रनों से हरा दिया. मुंबई के कप्तान के तौर पर हार्दिक की यह पहली कप्तानी थी.
- लेकिन वह यहां असफल रहे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 43 रन बनाए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला. 43 रनों की पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा.
Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाए
- गौरतलब है कि मुंबई इंडियन ने अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही टीम ने ये जीत हासिल की है. लेकिन पिछले तीन सीजन में मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
- ऐसे में टीम ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या को गुजरात से 15 करोड़ रुपये की डील में खरीदा और अपने साथ शामिल कर लिया. साथ ही उन्हें कप्तानी भी दे दी.
ये भी पढ़ें : LIVE मैच में केएल राहुल के साथ हो गया MOYE-MOYE, कर दी ऐसी बेवकूफी अपनी टीम को दिया 440 बोल्ट का झटका