IPL 2023: आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरुआत 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक रही है. 2 अप्रैल को बैंगलोर के साथ खेले गए मैच में रोहित शर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब मुंबई ने किसी सीजन की शुरुआत हार के साथ की है. पहले भी ऐसा हो चुका है और मुंबई हार से सीजन शुरु करने के बावजूद चैंपियन बन कर उभरी है. इस सीजन में मुंबई की सबसे बड़ी परेशानी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म रही है. जिसके लिए हिटमैन को अब सचिन तेंदुलकर की शरण में जाना पड़ा है.
पहले मैच में फ्लॉप रहे रोहित और सूर्या
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा 10 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव ने 15 रन बनाने के लिए 16 गेंदें खेली. इन दोनों की खराब बल्लेबाजी की वजह से मुंबई की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. लगता है रोहित (Rohit Sharma) ने शर्मा ने अगले मैच से पहले अपने फॉर्म को सुधारने की ठान ली है और इसके लिए वे इस क्षेत्र के सबसे बड़े दिग्गज के पास पहुँचे.
मास्टर ब्लास्टर सचिन के पास पहुँचे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज मिलाकर सिर्फ एक शतक जड़ पाए थे. इसके अलावा सभी पारियों में वे असफल रहे थे. IPL के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद उनकी चिंता बढ़ गई है और फॉर्म में वापसी के लिए वे मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास पहुँचे. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सचिन रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के टिप्स देते दिख रहे हैं. सचिन के पास हर परेशानी का तोड़ है और उम्मीद है कि उनकी (Sachin Tendulkar) सलाह का असर रोहित (Rohit Sharma) की बैटिंग में अगले मैच में दिखेगा.
Rohit Sharma and Sachin Tendulkar in the practice session. pic.twitter.com/PSfLIzmDk3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2023
चेन्नई से होगी सीएसके की अगली भिड़ंत
बैंगलोर से पहला मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस का अगला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ है. ये मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के लिए ये मैच आसान नहीं रहने वाला है. मुंबई जहां अपना पहला मुकाबला बैंगलोर से हारी है. वहीं चेन्नई अपना पहला मैच गुजरात से हारने के बाद लखनऊ को दूसरे मैच में हराकर जीत की राह पकड़ चुकी है. बता दें कि लखनऊ और चेन्नई में अबतक 34 मुकाबले हुए हैं जिसमें 20 में मुंबई ने तो 14 में चेन्नई ने जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें- “ये चमत्कार कैसे हुआ मुझे नहीं…”, MOM बने शार्दुल ठाकुर को नहीं हुआ KKR की जीत का यकीन, दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान