भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 अगस्त को खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-1 बढ़त बना ली. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बैटिंग करते समय पीठ में समस्या के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
जिसके बाद उनके साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि पिछले दो मैचों में सूर्यकुमार पारी की शुरूआत करते हुए बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. जिसकी वजह से हिटमैन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. वहीं अब रोहित ने सूर्यकुमार का ओपनिंग में प्रयोग किए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Rohit Sharma ने सूर्यकुमार यादव के ओपनिंग करने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
टीम इंडिया में केएल राहुल की गैर मौजूदगी में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा रहा है.
सूर्या ने तीसरे मुकाबले में 74 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि पिछले दो मैचों में पारी की शुरूआत करते हुए फ्लॉप साबित हुए थे. जिसके चलते कप्तान के इस फैसले पर निशाना साधा गया था. वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'हम चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हों, ना कि वो किसी विशिष्ट स्थिति में बल्लेबाजी करें, हम चाहते हैं कि खिलाड़ी लचीले हों, कुछ खिलाड़ियों को देखने के दो तरीके हैं'.
मोहम्मद कैफ ने कहा कम से कम 5 मौके तो दें
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिडिल आर्डर में धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है, लेकिन सुनील गावस्कर ने उन्हें ओपनिंग कराए जाने की मांग की थी. उन्होंने गिलक्रिस्ट का उदाहरण देते हुए कहा था कि पंत टीम इंडिया के लिए वो कर सकता है जो गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था.
जिसके बाद पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज़ में पारी की शुरूआत करते हुए देखा गया. उन्हें केवल दो मैचों में ओपनिंग करने का मौका दिया गया था. जिस पर भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इस फैसले पर सवाल उठाया था. उन्होंने फैन कोड से बात करते हुए कहा,
'जो कुछ भी था, मैं उसे बिल्कुल समझ नहीं पाया. यदि आप ऋषभ पंत को सलामी बल्लेबाज के रूप में 2-3 मैचों के लिए आजमा रहे थे तो आपको आज भी उनके साथ जाना चाहिए था. उसे कम से कम 5 मौके दें और कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की इस रणनीति से वे कम से कम 5-6 मैचों में खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं. लेकिन पंत के साथ ऐसा नहीं हुआ'.