अफगानिस्तान सीरीज से पहले टीम का ऐलान, रोहित शर्मा पर बड़ा फैसला, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और पृथ्वी शॉ को मिला मौका
Published - 05 Jun 2023, 11:00 AM

Table of Contents
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया जून में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेल सकती है. इसमें कई युवा चेहरों को मौका मिलने की संभावना है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपने हुनर का लोहा मनवाया था.
इस सीजन मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसमें तुषार देशपांडे, अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है. इस बीच मुंबई सिलेक्शन कमेटी की ओर से खास दल का ऐलान किया गया है. जीमें इन खिलाड़ियों के साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है.
Rohit Sharma और सूर्यकुमार यादव की हुई एंट्री
मुंबई सिलेक्शन कमेटी ने ऑफ सीज़न के लिए एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन कर रही है. जिसमें भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स क साथ-साथ मुंबई के घरेलू क्रिकेटर्स भी नज़र आने वाले हैं. कमेटी ने कुल 35 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनाया है जिसकी अगुवाई भारत के पूर्व क्रिकेटर राजू कुलकर्णी करने वाले हैं.
इन खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है. ऑफ सीज़न कैंप की शुरुआत अगले महीने से मुंबई में होने वाली है.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर इस कैंप का हिस्सा नहीं हो सकते हैं बता दे कि यह खिलाड़ी WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड में पसीना बहा रहे हैं. इसके अलावा शिवम दुबे, धवल कुलकर्णी, पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा बना सकते हैं.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन, ऑफ सीज़न में अपने खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करती है जिसमें कई खिलाड़ी शामिल होते हैं. इस लिस्ट में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है.
श्रेयस अय्यर भी बन सकते हैं कैंप का हिस्सा
मुंबई सिलेक्शन कमेटी द्रारा जारी की गई 35 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, शिवम दुबे, अरमान जाफर, जयेश पोखरे, प्रणव केला, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, सिद्धांत अधत्राव, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हर्ष तन्ना, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, विजय गोहिल, ध्रुमिल मटकर, खिजर दफेदार, परीक्षित वलसांगकर, सिल्वेस्टर डिसूजा, सक्षम झा, अमन खान, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, आदित्य धूमल , शशांक अतरदे, आतिफ अत्तरवाला.
यह भी पढ़ें: BCCI ने सालों से दिया धोखा, अब उन्मुक्त चंद की तरह यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा भारत! दूसरे देश से खेल सकता है क्रिकेट