Rohit Sharma को मिल चुका है युवराज का कॉपी खिलाड़ी, भारत को एशिया कप और टी20 WC में दिलाएगा जीत!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma को मिल चुका है युवराज का कॉपी खिलाड़ी, भारत को एशिया कप और टी20 WC में दिलाएगा जीत!

Rohit Sharma: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को एक ऐसा खिलाड़ी मिल चुका है जो किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत दिलाने का दमखम रखता है. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाने वाला ये खिलाड़ी जब पिच पर कदम रखता है, तो विरोधी गेंदबाज की भी हवाईयां उड़ जाती है. क्योंकि वो अपनी बल्लेबाजी से भारत को हारी हुई बाजी भी जिता सकते हैं.

इस खिलाड़ी के तौर पर अगर ये कहें कि टीम इंडिया को नंबर-4 बल्लेबाज मिल गया है तो कुछ गलत नहीं होगा. हम जिसकी बात कर रहे हैं वो सूर्या हैं जो अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भी फेवरेट हैं.

Rohit Sharma को नंबर-4 पर मिल चुका है शानदार खिलाड़ी

Suryakumar Yadav

दरअसल इन दिनों टीम इंडिया एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 को देखते हुए लगातार तैयारी कर रही है. ऐसे में नंबर 4 बल्लेबाजी की बात करें तो इस स्थान पर भारत की चिंता लगभग दूर हो गई है. क्योंकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस जगह पर आक्रामक अंदाज दिखाकर अपनी दावेदारी पक्की कर ली है.

सूर्या एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस टूर्नामेंट में वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि इस साल टीम इंडिया को पहले अगस्त में आयोजित होने वाले एशिया कप 2022 और फिर अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेना है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें मौका देने से नहीं चूकेंगे.

भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप जिताने में सूर्या निभा सकते हैं अहम भूमिका

Suryakumar Yadav IN T20 WC and Asia Cup

सूर्यकुमार यादव अब तक भारत के लिए कई मुकाबलों में मैच विनर की भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में भारत के लिए मिशन एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 में उनके स्क्वॉड में होते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चिंता कम होगी. क्योंकि बल्लेबाजी के दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट हमेशा से ही शानदार रहा है.

ऐसे में अगस्त और सितंबर में होने वाले एशिया कप इसके बाद वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. गौरतलब है कि युवराज सिंह ने भी साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैंपियन बनाने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी.

सूर्या की घातक बल्लेबाजी कप्तान को कर रही है प्रभावित

Suryakumar Yadav - suryakumar yadav

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी की कमान सौंपी गई थी. इसके बाद से जब से उन्होंने कैप्टेंसी का जिम्मा संभाला है तब से लगातार सूर्या को मौके दे रहे हैं और वो हर मैच में अपने खतरनाक अंदाज से चयनकर्ताओं और कप्तान को प्रभावित कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने शानदार परफॉर्मेंस से वनडे और टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब तक उन्होंने भारत के लिए 7 ODI और 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Rohit Sharma Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022 Asia Cup 2022