कोहली और गप्टिल को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, लेकिन बाबर आजम के इस खास रिकॉर्ड से रह गए दूर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rohit Sharma Team India Captain

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सिरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, लेकिन रोहित 44 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं। लिहाजा उन्होंने 6 रनों से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 27वां अर्धशतक लगाने का मौका गंवा दिया है।

Rohit Sharma बने T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 27वें अर्धशतक से चूंक गए हो, लेकिन अब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3299) के नाम थे। उन्होंने अपने करियर में 112 मैचों की 108 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था।

वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर की 89 पारियों में 51 की औसत से 3296 रन बनाए थे। लेकिन अब रोहित शर्मा 115 पारियों में 3307 रन बना कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बना दिए थे। इसके अलावा रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी है।

T20I बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने से चूंके

Rohit Sharma

लेकिन इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस इस बात से मायूस होंगे कि रोहित टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने से सिर्फ 19 रनों से पीछे रह चुके हैं। रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान 26वां मैच खेल रहे हैं। अगर रोहित आज की इस पारी में 63 रन बना लेते तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज रन बनाने वाले कप्तान के तौर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर लेते। बाबर ने 26 पारियों में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाए हैं।

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs SL IND vs SL T20 IND vs SL 1st T20