IPL में ऐसा करने चौथे क्रिकेटर बने रोहित शर्मा, सुरेश रैना को इस मामले में छोड़ा पीछे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IPL- Rohit Sharma

आईपीएल 2021 (IPL) का सीजन तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब तक 14वें सीजन में कुल 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दिनों सभी टीमें लगातार शानदार प्रदर्शन कर खिताब की ओर आगे बढ़ने की फिराक में लगी हुई हैं. अब तक खिताबी रेस में सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. जिसने अब तक अपने खेले गए सभी 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. बीते शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हार के बाद भी रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है. ऐसे में जानते हैं ऐसे ही कुछ बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...

रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

IPL

23 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिली थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिटमैन ने बड़ी पारी खेली.उन्होंने इस मैच में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन बनाए थे. हालांकि मुंबई को इस मैच में पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इसके बाद भी रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है.

इस मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे तेज 40 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वो इस लीग में चौथे ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं उन्होंने इस लीग में सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए 40 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं. इससे पहले भी इस लिस्ट में और भी कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

वॉर्नर और कोहली भी रच चुके हैं इतिहास

publive-image

इस सूची में पहला नाम डेविड वॉर्नर का आता है. जिन्होंने आईपीएल (IPL) में अलग ही मुकाम हासिल किया है.  अब तक उन्होंने सबसे ज्यादा 53 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें उनके 4 शानदार शतकीय पारी भी शामिल है. वार्नर एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 5,000 रन पूरे किए हैं. जबकि रोहित शर्मा की बात करें तो कुल 41 अर्धशतक के साथ वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं. इनमें से उन्होंने 1 शतक भी लगाया है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हैं. जिनके बल्ले से कुल 53 अर्धशतक निकल चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा 179 इनिंग में किया है. 35.1 की औसत से 5428 रन बनाए हैं. 53 अर्धशतक में 2 शतक भी शामिल है. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है.

डिविलियर्स और रैना भी सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की लिस्ट में शामिल

publive-image

कोहली ने अब तक कुल 45 अर्धशतक जड़े हैं. इनमें उनके बल्ले से निकले 5 शतक भी शामिल है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आरसीबी के ही बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम आता है. जिन्होंने अब तक आईपीएल (IPL) में 42 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन इसमें उनके बल्ले से निकला 3 शतक भी शामिल है.

इसके साथ ही इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की लिस्ट में अब 5वें नंबर पर रोहित शर्मा का भी नाम शामिल हो गया है. उन्होंने कुल 41 अर्धशतक जड़े हैं. इसमें उनके बल्ले से निकला एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में 6ठें नंबर पर सुरेश रैना का नाम शामिल है. उनके बल्ले से कुल 40 अर्धशतक निकल चुके है. इसमें रैना का एक शतक भी शामिल है.

रोहित शर्मा विराट कोहली सुरेश रैना डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021