टीम इंडिया पर बोझ बने इन खिलाड़ियों के लिए पसीजा रोहित शर्मा का दिल, सपोर्ट में बयान देकर आलोचकों की कर दी बोलती बंद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
टीम इंडिया पर बोझ बने इन खिलाड़ियों के लिए पसीजा रोहित शर्मा का दिल, सपोर्ट में बयान देकर आलोचकों की कर दी बोलती बंद

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रही है. अब तक खेले गए 4 मैच में भारत ने 3 मुकाबले जीत कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है. इस सीरीज़ में अब तक कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाकर चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित भी किया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों ने अब तक निराश प्रदर्शन किया है. वहीं युवा खिलाड़ियों को लेकर रोहित शर्मा ने अब बड़ा बयान दिया है. हिटमैन उन खिलाड़ियों के सपोर्ट में आए हैं, जिन्होंने इस सीरीज़ में दबाव को शानदार तरीके से संभाला है.

Rohit Sharma ने इन खिलाड़ियों का किया खुलकर सपोर्ट

publive-image

दरअसल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की सीरीज़ के पहले मैच में हार गई थी. टीम को इंग्लैंड के सामने पराजित होना पड़ा था. हालांकि इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानादार कमबैक किया और लगातार तीन मैच में इंग्लैंड को धूल चटाते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. सीरीज़ जीतने का श्रेय कहीं न कहीं युवा खिलाड़ियों की ओर जाता है. क्योंकि इस सीरीज़ में अब तक युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब इन्हीं खिलाड़ियों को लेकर रोहित ने सपोर्ट किया है.

युवा खिलाड़ियों के समर्थन में भारतीय कप्तान

publive-image

खेल पत्रकार विमल कुमार से बात चीत के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा खिलाड़ियों के तारीफ के पुल बांधें हैं. उन्होंने कहा

"ये हम सभी के लिए वापसी श्रृंखला रही है. युवा खिलाड़ी गलतियां करेंगे, लेकिन हमें उनके बार में कड़ी अलोचनाएं नहीं करनी है. क्योंकि उनमें से कई खिलाड़ियों ने इस सीरीज़ में दबाव को शानदार अंदाज़ में संभाला है."

गौरतलब है कि हिटमैन उन खिलाड़ियों का ज़िक्र कर रहे हैं, जिन्होंने दबाव में होते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

इन खिलाड़ियों ने किया है साबित

publive-image

इंग्लैंड सीरीज़ के लिए बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था, जिसमें रजत पाटिदार, सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल, और आकाश दीप का नाम शामिल है. पाटिदार के अलावा इन तीन खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया. सरफराज़ ने अपने डेब्यू मैच में दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया, जबकि ध्रुव जुरेले ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 रनों की पारी खेलकर टीम की लाज बचाई थी.

इसके अलावा आकाश दीप ने भी अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल भी रहे, जिन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में दोहरा शतक जमाया. इसके अलावा शुभमन गिल ने भी दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया और तीसरे और चौथे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: 42 चौके-8 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, राजधानी में लगा रनों का अंबार, जेमिमा के बूते दिल्ली ने मुंबई को थमाई हा

ये भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

team india Rohit Sharma Ind vs Eng Sarfaraz Khan