हार्दिक पंड्या से कप्तानी छीनने के पीछे गौतम गंभीर नहीं, बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी का था हाथ, जानिए इन्साइड स्टोरी

Published - 20 Jul 2024, 06:44 AM

Hardik Pandya से कप्तानी छीनने के पीछे गौतम गंभीर नहीं, बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी का था हाथ, जानिए इन्स...

जाते-जाते रोहित ने Hardik Pandya के साथ कर दिया बड़ा खेला

  • रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
  • अब वह इस प्रारूप में भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जिसके बाद BCCI नए कप्तान की खोस में जुट गई है.
  • फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 का स्क्वाड सामने आया. जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं बल्कि सूर्या को कप्तान चुना.
  • जबकि रोहित की गैर-हाजिरी में पांड्या टीम की कमाल संभाल रहे थे. वहीं एक वायरल वीडियो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अभिषेक त्रिपाठी ने इंटरव्यू के दौर बड़ा खुलासा किया.

''वो प्रेम सदाबहार नहीं जो हार्दिक पांड्या टी20 में टीम इंडिया के कप्तान नहीं बने. बैक ड्रॉप में रोहित से पूछा गया होगा किसे कप्तान बनाया जाए''

चोर दरवाजे से सूर्या को बनाया गया कप्तान

  • श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देनी के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
  • फैंस इंटरनेट पर कोच पर निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की खराब फिटनेस का हवाला देकर सूर्या का नाम सजेस्ट किया होगा.
  • तभी चयनकर्ताओं ने उनके फैसले का सम्मान रखते हुए सूर्यकुमार को बैक डोर से कप्तान बना दिया.
  • क्योंकि कप्तानी के मामले में सूर्या नहीं बल्कि हार्दिक काफी अनुभव रखते हैं. उनकी कप्तानी में GT ने IPL का खिताब भी जाता था.

सूर्या को कप्तान बनाए जाने पर छिड़ी बहस

  • कप्तान का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक युद्ध छिड़ गया है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टीम का ऐलान होने से पहले काफी मीटिंग की गई थी.
  • टीम का ऐलान करने के लिए तय समय से अतिरिक्त समय लिया था. इस वजह कप्तान का फाइनल नाम तय नहा होना था.
  • बता दें कि टीम मैनेजमेंट फिलहाल टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में लीडर का स्वरूप देख रही है.
  • जिनके नाम पर फाइनल मुहर लगा दी गई. लेकिन, अब पांड्या को कप्तान नहीं चुन्ने पर काफी गहमागमी का माहौल बना हुआ है.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही धोनी से ले रहे बदला, माही के चहेते प्लेयर्स को चुन-चुनकर टीम इंडिया से कर रहे हैं बाहर

Tagged:

hardik pandya Suryakuamr Yadav IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.