Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में हैरान कर देने वाला परिवर्तन देखने को मिला. उनके इस फैसले के बाद कमेंटेटर भी हैरान रह गए. किसी भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि कप्तान रोहित शर्मी (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आ सकते हैं. इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर में ये बदलाव देखने को मिले.
Rohit Sharma ने बैटिंग ऑर्डर में किए बड़े बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मी (Rohit Sharma) ओपनिंग करने नहीं आए. उनरी जगह शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. हालांकि गिल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए 7 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके फैंस को लगा कि रोहित वन डाउन बैटिंग करने आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
विराट कोहली के स्थान पर सू्यकुमार बल्लेबाजी करने आए. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 4 ,रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस मैच में विश्व कप से पहले सभी निचले क्रम के बल्लेबाजों को मौका दिया गया ताकि वह अभ्यास कर सकें.
लेकिन एक बाद एक विकेट गिरते चले गए. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को नंबर पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा. रोहित नाबाद 12 की पारी खेली. जबकि विराट को इस मैच बैटिंग के लिए नहीं भेजा गया. बैटिंग ऑर्डर में हुए इस बदलाव के बाद हर कोई हैरान रह गया.
टीम इंडिया ODI सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 3 मैचों की ODI सीरीज में जीत के शुरुआत की है. गुरुवार खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना ली. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.