रोहित शर्मा ने अचानक दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले T20 में वापस खेलने का किया फैसला
Published - 04 Dec 2025, 01:10 PM | Updated - 04 Dec 2025, 01:14 PM
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को पांच मैचों की T20 श्रृंखला भी खेलनी है, और उससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 में वापसी का ऐलान कर दिया है।
अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने T20 में वापसी का ऐलान कर दिया है। वह अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज से पहले Rohit Sharma ने किया वापसी का ऐलान
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक भी जड़ा था, लेकिन अब T20 सीरीज शुरू होने से पहले रोहित ने T20 में भी वापसी का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैदान पर उतर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, रायपुर मैच की हार का विलेन बाहर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सैयद मुश्ताक के लिए ट्रॉफी में मुंबई की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि रोहित मुंबई के लिए नॉकआउट मुकाबले में उपलब्ध रह सकते हैं। रोहित शर्मा T20 क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं,लेकिन इसके बावजूद वह मुस्ताक अली टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
12 दिसंबर से खेले जाएंगे नॉकआउट के मुकाबले
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन नॉकआउट मुकाबले में शिरकत करते नजर आ सकते हैं।
12 से 18 दिसंबर तक इंदौर में मुस्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्र ने यह जानकारी दी है कि रोहित ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जो नॉकआउट मुकाबले होंगे उनमें खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है।
कुछ इस तरह का रहा है अब तक मुंबई का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात की जाए तो मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए में है और टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में रेलवे, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और असम को शानदार अंदाज में हरा चुकी है। अब टीम नॉकआउट के दरवाजे खटखटा रही है। मुंबई की टीम की बात की जाए तो इस टीम में सूर्यकुमार यादव भी खेल रहे हैं जो भारत की T20 टीम के कप्तान है। इसके अलावा शिवम दुबे भी खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, हर मैच में सस्ते में OUT होकर चल देता पवेलियन