Rohit Sharma कप्तानी की परीक्षा में आए अव्वल, विराट-केएल-पंत ने डुबो दी टीम इंडिया की नैया, ये आंकड़े दे रहे हैं गवाही
Published - 10 Jun 2022, 06:53 AM

विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद Rohit Sharma के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। 2022 में टीम इंडिया ने अब तक सभी फॉर्मेट में कुल 17 मैच खेले हैं। जिनमें से टीम के रेगुलर कैप्टन ने 11 मैचों में टीम की कप्तानी की और बाकी के बचे मुकाबलों में अन्य खिलाड़ी कप्तान रहे। हैरान करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा के अलावा कोई भी कप्तान इस साल भारत को जीत की ओर नहीं ले जा सका है।
Rohit Sharma हुए कैप्टेंसी के टेस्ट में शत प्रतिशत पास
गुरुवार को ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। इसी के साथ ही भारत को लगातार 13वां टी20 मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी हाथ धोना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद ऐसे आंकड़े सामने आए जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
टीम इंडिया ने 2022 में तीनों फॉर्मेट में 17 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में से 11 मुकाबलों में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रही और बाकी के बचे मुकाबलों में अन्य कप्तानों के। लेकिन इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा के अलावा कोई भी कप्तान इस साल भारत को जीत नहीं दिला सका है।
Rohit Sharma के अलावा ये कप्तान हुए फेल
दरअसल, रोहित शर्मा के अलावा इस साल टीम की कमान विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने संभाली है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अफ्रीका की सरजमीं पर एक टेस्ट हारी, इसी दौरे पर राहुल की कप्तानी में टीम को एक टेस्ट और तीन वनडे में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जब रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को दिया गया, तो वो भी फ्लॉप ही रहे।
इस रोहित (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने वनडे, 6 टी20 और दो टेस्ट मैच खेले, सब मैच में रोहित की कप्तानी में भारत जीता है। 2022 फरवरी में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इसके बाद मार्च में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर