भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हारना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई, क्योंकि 208 रनों के बड़े स्कोर के बाद भी इंडिया को हार स्वाद चखना पड़ा. वहीं इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेईमानी देख रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा इशारा किया है. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने स्टीव की बेईमानी पर दिया ऐसा रिएक्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहला मैच में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जिसमें बेहद ही साधारण अंपायरिंग देखने को मिली. अगर रोहित शर्मा ने दो बार अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी होती तो इंडिया के हाथ से दो विकेट निकल जाते. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने उन्हें आउट किया.
उमेश यादव की गेंद स्टीव स्मिथ बल्ले को चूमते हुए सीधे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में चली गई. किन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. अंपायर के नॉटआउट फैसले पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ था कि गेंद स्मिथ के बल्ले से टक्कराकर गई थी. जिसके बाद स्मिथ ये सब देखने के बाद भी अपने आप को आउट मानने के लिए तैयार नहीं थे. इस बीच Rohit Sharma ने उन्हें पवैलियन लौटने का इशारा किया. उनके इस रिएक्शन को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं.
https://twitter.com/Richard10719932/status/1572263677340024832
सस्ते में निपटे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस मैच में 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. जबकि स्टीव बड़ी पारी पारी खेलने के लिए जाने जाते है. खैर! वो टीम इंडिया के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए. लेकिन भारत की खराब गेंदबाजी के चलते एक तरफा मैच जीत लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 208 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन ने 61 रनों की धुआंधार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर भी चुना गया. जबकि मैथ्यू वेड ने नाबाद 45 रन की पारी खेलकर जीत में अहम योगदान दिया.