आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल करके इस साल का खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालने दो टीम के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। जिसके बदौलत दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। मैच के दौरान मुंबई के ट्रेंट बोल्ट नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की।
वही दूसरी पारी में जब लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस दो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 68 रन बनाए वहीं मध्यक्रम में इशान किशन ने 19 गेंद पर 33 रन बनाकर मैच को शानदार अंदाज में फिनिश किया। मैच में जीत के बाद जब रोहित शर्मा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में पहुंचे तो उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की खूब तारीफ की।
रोहित ने की सूर्यकुमार और ईशान किशन की तारीफ
मैच में जीत के बाद जब रोहित शर्मा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरिमनी में पहुंचे तो उन्होंने युवा खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा-
” हमने यह भी सुनिश्चित किया कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन इस मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलें, वह जिस तरह की फॉर्म में है मुझे आज उसके लिए अपना विकेट गंवाना चाहिए था। उन्होंने ने इस पूरे टूर्नामेंट में उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की"
रोहित ने बताई जयंत को मौका देने की वजह
फाइनल जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को मौका देने के बारे में भी बात की वही उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों की भी खूब तारीफ की, रोहित ने कहा-
"मुझे खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के लिए उचित संतुलन तलाशना था, मैं उन कप्तानों में नहीं हूं जो खिलाड़ियों के पीछे पड़ा रहे, सबसे बड़ी बात की उनमें आत्मविश्वास भरना महत्वपूर्ण है। क्रुणाल, हार्दिक और पोलार्ड लंबे समय से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है, राहुल आज नहीं खेल पाया और ऐसे में यह सुनिश्चित करना जरूरी था कि वह यह समझे कि उसने कुछ गलत नहीं किया और जयंत को मौका देना रणनीतिक चाल थी"