MI vs LSG: 'मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही, तो मैं सुधार करता', हार के बाद Rohit Sharma ने दिया अजीबो-गरीब बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit sharma post match presentation today after loss 6th match vs LSG

Rohit Sharma: शनिवार, 16 अप्रैल को डबल हैडर के पहले 26वें मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार छठी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ये मैच कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा और आखिर में  लखनऊ सुपर जायंट्स बाजी मारने में कामयाब रही है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब मुंबई टीम के गेंदबाजी क्रम ने इस तरह से निराश किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार मुंबई का इतना खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. इस छठी हार के बाद कप्तान ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं.

18 रन से लखनऊ के खिलाफ मिली करारी शिकस्त

Mumbai Indians lost against Lucknow by 18 runs

लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) की ओर से 199 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ 6 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. वहीं युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और ईशान किशन पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन, ब्रेविस 31 रन बनाकर विकेट दे बैठे.

सूर्यकुमार यादव से खास उम्मीदे थीं लेकिन, आज उनका बल्ला भी नहीं चला और सिर्फ 37 रन पर उनकी पारी खत्म हुई. ईशान किशन ने सिर्फ 13 रन बनाए. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा 26 रन बनाकर होल्डर का शिकार बन गए. अंत में उनादकट और किरोन पोलार्ड अच्छा खेल रहे थे लेकिन, उनादकट का विकेट गिरने के साथ ये उम्मीद खत्म हो गई और इस मैच को मुंबई ने 18 रन से गंवा दिया. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी निराश दिखे.

हार के बाद हिटमैन राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे

Rohit sharma post match presentation today after loss

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रन से मिली करीबी हार के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा,

"हम साझेदारियां नहीं बना पाए, जिसकी क़ीमत हमें चुकानी पड़ी. कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के अच्छे खेल को भी स्वीकारना पड़ता है और राहुल ने अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही किया. अगर मुझे पता होता कि गलती कहां हो रही है तो निश्चित तौर पर मैं उसमें सुधार करता.

इस वक़्त कुछ भी हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. लेकिन, मैं यह ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं. मैं अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करूंगा और मुझे उम्मीद है कि एक टीम के तौर पर हम जल्द ही वापसी करेंगे."

Rohit Sharma IPL 2022 Rohit Sharma Latest Statement MI VS LSG