"हमें जल्दी सब कुछ ठीक करना होगा", सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड से घबरा गए रोहित शर्मा, जिम्बाब्वे पर जीत के बाद बताई अपनी टेंशन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma Post Match IND vs ZIM

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और जिम्बाव्बे के के बीच मुकाबला खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जो काफी हद तक सही साबित हुआ. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाव्बे की टीम 115 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 76 रनों  से अपने नाम करते हुए  सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुशी का इजहार करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Rohit Sharma ने जीत के बाद कही दिलचस्प बात

Rohit Sharma-statement-ind vs sa-icc t20 wc 2022

टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में  पहली टी20 विश्व कप खेल रही है. हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल पहुंचते हुए पहला पड़ाव पार कर लिया है. भारत ने जिम्बाव्बे को इस मुकाबले में 71 रनों के बड़े मार्जन से अपने नाम कर लिया है. इस मैच की जीत के रहे सूर्याकुमार यादव ने इस टी20 विश्व कप में दूसरी बार 25 गेंदों में 61 रनों सबसे तेज फिफ्टी बनाई है. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद हिटमैन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हमारे लिए जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा. हमने वहां मैच खेला है लेकिन इंग्लैंड हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी. दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, यह एक शानदार मुकाबला होगा. हमें यह समझने की जरूरत है कि हर एक शख्स को क्या करना चाहिए. यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है. हमें अच्छा खेलने की जरूरत है. फैस (प्रशंसक) आ रहे हैं और हमें देख रहे हैं. हमारे पास पूरा घर है. हमें सेमीफाइनल में कुछ कम की उम्मीद नहीं है. उन्हें सलाम, टीम की ओर से मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.''

Rohit Sharma ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा,

''यह एक अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन था, जिसकी हमें तलाश थी. इस मैच से पहले हम क्वालीफाई कर चुके थे लेकिन बाहर आना और जिस तरह से हम खेलना चाहते थे, खेलना महत्वपूर्ण था. खेलना और दूसरों पर दबाव बनाना - यह काफी महत्वपूर्ण है. हम उसकी (सूर्यकुमार) क्षमता को जानते हैं. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह जो आत्मविश्वास दिखाते हैं, न्होंने काफी संयम दिखाया है। हम उससे यही उम्मीद करते हैं. उनकी ताकत है.'' 

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

IND vs ZIM: ICC T20 WC 2022

टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप के सेमीफाइल में पहुंच चुकी है. भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के साथ भिड़ना है. जबकि पाकिस्तान की टीम अपने सेमीफाइनल में मुकाबले में 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ भिडना. यहां से जो भी टीम अपना यह मुकाबला जीतेगी. वो सीधा सेमीफाइल में पहुंच जाएगी. जो 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

Rohit Sharma Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022 IND vs ZIM 2022