"उनको ऐसे आउट करना गलत था", रोहित शर्मा ने दासुन शनाका को वापस बुलाने की बताई वजह, कही दिल जीत लेने वाली बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। 10 जनवरी को गुवाहाटी के मैदान पर हुए मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनकी अगुवाई में भारत ने श्रीलंका को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 67 रन से शिकस्त दी। इस जीत से हिटमैन बहुत खुश नजर आए। आइए जानते हैं कि इस जीत के बाद भारतीय कप्तान ने क्या कुछ कहा....

Rohit Sharma हुए गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कमाल के नजर आए, लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। जिसकी वजह से रोहित शर्मा कुछ खास खुश नजर नहीं आए। उन्होंने (Rohit Sharma) मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी के दौरान निराशा जाहिर करते हुए कहा कि,

"वास्तव में बहुत प्रभावित हुआ। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, यह सभी बल्लेबाजों का शानदार प्रयास था। लेकिन गेंदबाजी में में उतना खुश नहीं हूं लेकिन यहां ऐसी परिस्थिति में गेंद करना आसान नहीं होता है। मैं ज्यादा क्रिटिकल नहीं होना चाहता, क्योंकि परिस्थितियां आसान नहीं थीं।

चमकदार सफेद रोशनी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, खासकर जब ओस आती है। अगर आप जीतना चाहते हैं तो सभी को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है, लेकिन हमने अच्छी गेंदबाजी की। जहां तक कैच छोड़ने की बात है दोनों टीम की तो हाफ चांस थे, आप कह सकते हैं कि आपका कभी परफेक्‍ट गेम नहीं जाता है।"

दसुन की बल्लेबाजी के फैन हुए Rohit Sharma

Rohit Sharma

श्रीलंका टीम की पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी के दसुन शनाका को मांकड कर आउट करने से रोहित काफी खफा हुए। जिसके चलते उन्होंने कहा कि उन्हें शमी से इसकी उम्मीद नहीं थी। हिटमैन (Rohit Sharma) ने कहा,

"सभी ग्यारह खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा (रन आउट) किया है, वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था। उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उसे इस तरह आउट नहीं कर सकते। ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में हमने सोचा था। दसुन ने सच में कमाल का प्रदर्शन किया। 

गौरतलब यह है कि श्रीलंका की पारी के 50वें ओवर में दसुन शतक जड़ने के बहुत करीब थे। ओवर की शुरुआती 3 गेंद खेलने के बाद शनाका 98 रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर आ गए थे। इसके बाद उनके पास पूरा करने के लिए तीन गेंदे बची थी। ऐसे में स्ट्राइक एंड पर जल्दी जाने के चक्कर में वह शमी के गेंद डालने से पहले ही क्रीज़ से बाहर आ गए, जिसका फायदा उठाते हुए गेंदबाज ने उन्हें रन आउट कर दिया। लेकिन रोहित ने खेल की भावना को जिंदा रखा और उन्हें वापिस क्रीज़ पर बुलाया लिया। साथ ही उन्होंने फील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर के पास नहीं जाने की अपील की ।

team india Rohit Sharma indian cricket team dasun shanaka IND vs SL