"विराट की बल्लेबाजी को मेरा सलाम है", रोहित शर्मा ने पाक के खिलाफ जीत के बाद किंग कोहली की तारीफ में पढ़ें कसीदे

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rohit Sharma on Virat Kohli IND vs PAK

Rohit Sharma: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में बाज़ी मार ली और 4 विकेट से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने निर्धारित 20 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको भारत ने 4 विकेट शेष रहते हुए आखिरी ओवर में जीत लिया. दोनों टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिला. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इमोशनल हो गए और उन्होंने बड़ा बयान भी दिया.

Rohit Sharma मैच के बाद हुए इमोशनल

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट से मैच जीतने के बाद एक इमोशनल बयान दिया है. उन्होंने बताया कि मैच जीतने के बाद उनका क्या रिएक्शन था. रोहित शर्मा ने कहा कि,

"मैं ड्रेसिंग रूम में था. मेरे पास कोई शब्द नहीं है. आपको इस तरह के खेल में कुछ इस तरह की उम्मीद करनी होगी. हम ज्यादा से ज्यादा समय तक खेल में बने रहना चाहते थे. वह महत्वपूर्ण साझेदारी (विराट कोहली और हार्दिक पंड्या) हमारे लिए खेल बदलने वाला क्षण थी."

पिच को लेकर भी कही यह बड़ी बात

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने आगे अपने बयान में पिच का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि पिच में अच्छा कैरी था. स्विंग और सीम भी था. वहीं उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद और शान मसूद की भी तारीफ की. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा,

"अच्छा कैरी था. कुछ स्विंग और सीम. गेंदबाजी के नजरिए से देखना अच्छा है. उसके बाद उनकी (इफ्तिखार और मसूद) अच्छी साझेदारी हुई. उन्होंने अंत तक भी अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन हमें पता था कि इसका पीछा करने के लिए हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी."

"विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए सलाम"

Rohit Sharma on Virat kohli

रोहित शर्मा ने आगे अपने बयान में विराट कोहली की और हार्दिक पंड्या की जमकर सरहाना की. खासकर उन्होंने विराट की नाबाद 82 रनों की पारी के लिए उन्हें सलाम किया है. अगर कोहली इस मैच में नहीं चलते तो टीम इंडिया का हारना तय था. लेकिन उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेलकर भारत को मैच जितवाया और एक बार फिर इस बात को भी साबित किया कि आखिर उन्हें क्यों "चेज़ मास्टर कहा जाता है. हिटमैन (Rohit Sharma) ने कहा कि,

"वे दो खिलाड़ी (कोहली और पांड्या) अनुभवी हैं. शांत रहना और खेल को गहराई तक ले जाना बहुत महत्वपूर्ण था. हमारे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है. हम मैच को जीतने की स्थिति में नहीं थे. जिस तरह से हमने जीत हासिल की वह हमारे लिए अधिक सुखद है. विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके लिए सलाम, उन्होंने यह भारत के लिए सबसे अच्छी पारी खेली है. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, यह देखना अद्भुत है। हम जहां भी जाते हैं, हमारे लिए फैंस समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है."

Virat Kohli Rohit Sharma hardik pandya IND vs PAK ICC T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 ICC T20 WC 2022