Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 133 रन लगाए. जिसको साउथ अफ्रीका ने ईडन मारक्रम और डेविड मिलर की शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते 5 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. वहीं अब मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान
कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि बल्लेबाज़ी का स्तर इतना अच्छा नहीं रहा. इतना ही नहीं बल्कि रोहित ने यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका भारत से बेहतर खेली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
"हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा. हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. हम बल्लेबाज़ी में थोड़े पीछे रह गए. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था. जब आप वह स्कोर (10 में 40/3) देखते हैं, तो आप हमेशा सोचेंगे कि आप खेल में हैं. यह मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी."
"हमें इस खेल से सीख लेने की ज़रूरत है"
रोहित शर्मा ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि टीम इस खेल के बाद अपना सिर उचा रखेगी और निराश होने की बजाय इस खेल से सीख लेगी. साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई खराब फील्डिंग का भी ज़िक्र किया. रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि,
"हम मैदान में बहुत खराब थे, हमने इतने मौके दिए और हम उत्तीर्णता नहीं थे. हमने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. पिछले दो मैचों में हम मैदान में काफी अच्छे थे. हमने कुछ मौके गंवाए, हम कुछ रन आउट से चूक गए. हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है. मैंने देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैंने अश्विन को ओवर दिया."
उन्होंने (Rohit Sharma) आगे कहा कि,
"अगर मैं ऐश से गेम खत्म करवाता हूं, तो मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि तेज गेंदबाज सही ओवर फेंक रहे हैं. आपको इसे किसी बिंदु पर उपयोग करना होगा. नए बल्लेबाज के साथ, उनके लिए गेंदबाजी करने का यह सही समय था. मिलर ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले."