रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना किया था। इस मैच के बाद टीम की भिड़ंत नीदरलैंड से हुई, जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जीत अपने नाम दर्ज की। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का टारगेट सेट किया, जिसको विरोधी टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई। परिणामस्वरूप भारत ने 56 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
Rohit Sharma नीदरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भी आए निराश नजर
27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का टारगेट नीदरलैंड को दिया, जिसको विरोधी टीम हासिल करने असफल हुई। वहीं इस जीत के बाद भी कप्तान हिटमैन निराश नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा,
"पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली जीत काफ़ी ख़ास थी लेकिन जैसे ही हम सिडनी आए, हमने यह सोचना शुरू कर दिया कि अब इस टूर्नामेंट में आगे क्या करना है। आज के मैच में हम दो अंक हासिल करना चाहते थे। हालांकि नीदरलैंड्स ने इस टूर्नामेंट में काफ़ी बढ़िया खेल दिखा कर क्वालीफ़ाई किया। मैं और विराट चाहते थे कि थोड़ा टाइम लेकर अपने शॉट्स खेले जाएं। मैं अपनी पारी से उतना भी ख़ुश नहीं हूं। हालांकि रन बनाना हमेशा ही सुखद होता है। यह ज़रूरी है कि हमारा आत्मविश्वास बना रहे।"
Rohit Sharma ने खेली अर्धशतकीय पारी
नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला कमाल का रहा। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। हिटमैन ने 39 गेंदों पर 53 रन बनाए। इनके अलावा विराट कोहली ने भी 44 गेंदों पर नाबाद पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव भी 25 गेंदों पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नाबाद रहे। जहां टीम के इन तीनों बल्लेबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया, वहीं केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और वह 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।