नहीं चलेगा लसिथ मलिंगा का जादू रोहित शर्मा ने बनाया एक खास प्लान, अब भारतीय टीम की जीत पक्की
Published - 18 Aug 2017, 05:25 AM

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट श्रृंखला खत्म हो चुकी हैं और अब वनडे क्रिकेट के रोमांच की शुरुआत होने वाली हैं. दोनों देशों के बीच इसी हफ्ते रविवार, 20 अगस्त से पांच एकदिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला शुरू हो जा रही हैं. भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला दाम्बुला के मैदान पर खेला जायेगा. जहाँ दोनों ही टीमें एक बड़ी जीत के साथ श्रृंखला का जोरदार आगाज करना चाहेंगी.
तैयार हैं मेहमान टीम
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को इस सीरीज के लिए सबसे मजबूत और श्रृंखला जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. इस बात में कोई शक भी नही हैं, कि टीम इंडिया मौजूदा समय में बहुत ही लाजवाब फॉर्म से गुजरा रही हैं और हम सभी जानते हैं, कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों बहुत ही ज्यादा बुरे दौर से गुजर रही हैं और टीम का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा हैं. ऐसे में मेहमान टीम इंडिया को कम आंकना मेजबान श्रीलंका की टीम को बहुत ज्यादा भारी पड़ सकता हैं.
रोहित ने बनाया ख़ास प्लान
भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए सबसे मजबूत आँका जा रहा हूँ, लेकिन मेजबान टीम के पास एक ऐसा हथियार मौजूद हैं, जिससे अगर सही समय रहते पार ना पाया गया तो विराट एंड कंपनी के लिए बहुत भारी पड़ सकता हैं. जी हाँ ! हम और किसी की नहीं, बल्कि दिग्गज और महान तेज गेंदबाजों में शुमार लसिथ मलिंगा की बात कर रहे हैं.
योर्कर किंग के नाम से मशहुर लसिथ मलिंगा और भारतीय टीम के बीच पिछले काफी समय से एक ख़ास जंग देखने को मिलती रही हैं. कभी विराट और मलिंगा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती हैं, तो कभी रोहित शर्मा सलिंगा मलिंगा के सामने भीगी बिल्ली बने नज़र आते हैं. मगर इस बार टीम इंडिया को लसिथ मलिंगा से डरने को जरूरत नहीं हैं, क्योंकि टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने उनके खिलाफ एक ख़ास और जोरदार प्लान बनाया हैं.
क्या कहते हैं रोहित
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया हैं. हाल में ही रोहित शर्मा को पल्लेकेले के मैदान में पारंपरिक स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स का जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया, जब रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया, तो रोहित शर्मा ने अपना बयान देते हुए कहा, कि
''वर्तमान समय के क्रिकेट में परंपरिक स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स की बहुत जरूरत पड़ती हैं. आपको ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के लिए अलग अलग किस्म के शॉट्स खेलना आना ही चाहिए. मैंने श्रीलंकाई गेंदबाज़ खासतौर पर लसिथ मलिंगा से निपटने के लिए ख़ास प्लान बनाया हैं. मैंने इस के तहत स्वीप शॉट्स खेलना का अभ्यास किया हैं. खेल में आपको रोज कुछ ना कुछ नया करते रहना चाहिए.''
एक ही टीम से खेलते हैं
आप सभी को बता दे, कि रोहित शर्मा और लसिथ मलिंगा काफी समय एक साथ आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के खेलते हैं और ऐसे में रोहित शर्मा से अच्छा लसिथ मलिंगा के बारे में और कोई नहीं जानता. हम आशा करेंगे, कि रोहित शर्मा ने जी स्पेशल प्लान लसिथ मलिंगा के विरुद्ध बनाया हैं, वह जरुर कारगर सिद्ध हो.