6,6,,4,4,4... T20 वर्ल्ड कप से पहले Rohit Sharma के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 9 गेंदों में कूट डाले 40 रन
6,6,,4,4,4... T20 वर्ल्ड कप से पहले Rohit Sharma के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 9 गेंदों में कूट डाले 40 रन

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 के बाद देश में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि 50 ओवरों में खेले जाने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इस सीरीज में हरियाणा के विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. इस मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली और महज 9 गेंदों में 40 रन बनाए. उन्होंने इतनी शानदार परफॉर्मेंस देकर अपना नाम हर किसी की जुबान पर ला दिया है.

छठे नंबर पर Rohit Sharma ने शानदार पारी खेली

 Rohit Sharma

दरअसल, आज यानी 27 नवंबर को टूर्नामेंट का मैच हरियाणा और चंडीगढ़ के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का पहला विकेट बहुत जल्दी गिर गया. इसके बाद अंकित कुमार ने सधी हुई बल्लेबाजी की. लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने हरियाणा की पारी को संभाला. लेकिन अंकित कुमार 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

रोहित  ने 73 रन बनाए

 Rohit Sharma , vijay hazare trophy 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों में 125 की स्ट्राइक रेट से इतने रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चोक और 2 छक्के निकले. यानी बल्लेबाज ने 40 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. इस खिलाड़ी की तूफानी पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि अंकित कुमार और रोहित शर्मा की बदौलत उनकी टीम हरियाणा 6 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाने में नाकाम रही. अंकित कुमार और रोहित शर्मा के अलावा हरियाणा का कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका.

रोहित शर्मा का करियर

इसके अलावा अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर की बात करें तो उन्होंने हरियाणा के लिए 34 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए, 31 टी20 खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1431, 404 और 414 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि उन्होंने 34 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1 शतक लगाया है। लिस्ट ए में उनके नाम एक भी शतक नहीं है. ये उनके नाम 2 अर्धसत्सक है. इसके साथ ही टी20 में उनके नाम 1 अर्धशतक भी है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने 13 करोड़ी समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज, ऑक्शन में 34.80 करोड़ लेकर उतरेगी SRH