Rohit Sharma sledged Video: कहते हैं कि रस्सी जल जाती है लेकिन उसकी ऐंठन नहीं छूटती. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हाल भी कुछ ऐसा ही है. दिल्ली और नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया है. वे अपने खेल को सुधारने की जगह भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज करने में अपना वक्त जाया कर रहे हैं. इस बार उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ एक शर्मनाक हरकत कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा की स्लेजिंग
भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा स्लेजिंग (Rohit Sharma sledged Video) के शिकार हुए. नाथन लियोन की गेंद सीधे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पैड पर लगी थी. फिल्ड अंपायर के आउट के फैसले के खिलाफ रोहित ने डीआरएस लिया था. इस दौरान रोहित और उनके साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा एक साथ खड़े थे जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन को घेर कर खड़े थे.
इतने में ऑस्टेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) रोहित शर्मा (Rohit Sharma sledged by Travis Head) के नजदीक आकर ताली बजाते हुए देखे गए. हेड शर्मा को चिढ़ाने की कोशिश करते दिखे. हेड (Rohit Sharma sledged Video) की इस हरकत की काफी आलोचना हो रही है.
Rohit Sharma sledged Video -
https://twitter.com/javedan00643948/status/1631198701204172801?s=20
12 रन बना सके रोहित
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 120 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इंदौर टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 12 रन बनाकर मैथ्यू कुन्हमैन की गेंद पर आउट होने वाले रोहित दूसरी पारी में भी 12 रन बनाकर ही नाथन लियोन का शिकार हुए. रोहित से टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन कप्तान से टीम को निराशा मिली.
88 रन से पीछे भारतीय टीम
भारतीय टीम इंदौर टेस्ट में पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 88 रनों से पिछड़ रही है. भारत के पहली पारी में बनाए 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाकर 88 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाना होगा नहीं तो इंदौर टेस्ट में भारत पर हार का खतरा है.