अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. दोनों ही मैच में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाज़ी की और रन बटोरें में कामयाब रहें. लेकिन इस बीच अम्पायर के एक फैसले से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश हुए और उनसे बातचीत करते दिखाई दिए. वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
अंपायर पर भड़के Rohit Sharma
बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के लिए रन बनाने की कोशिश. हालाँकि, इस बीच अम्पायर के एक फैसले से कप्तान गुस्से में नज़र आए.
दरअसल, हुआ ये कि भारत की पारी का पहला ओवर अफगानिस्तान के गेंदबाज़ फरीद अहमद लेकर आएं. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद रोहित शर्मा को करवाई, जिस पर बल्लेबाज ने फ्लिक करने का मन बनाया। लेकिन गेंद बल्ले और पैड्स के काफी पास होती है वीकेटकीपर की बाईं ओर से निकलती हुई बाउंड्री के पार चली गई। लिहाजा, अंपायर ने टीम इंडिया को लेग बाई के चार रन दिए।
हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगा कि गिंद उनके बल्ले को छुकर सीमा के पार गई है। इसलिए हिटमैन ने अम्पायर से पूछा कि क्या उन्होंने लेग बाय के चार दिए. इसके जवाब ने अम्पायर ने कहा हाँ, जिसके बाद रोहित शर्मा को बोलते हुए सुनाई दिया कि "इतने बड़े बल्ले से लगकर गई है".
इसलिए हिटमैन ने अम्पायर से पूछा कि क्या उन्होंने लेग बाय के चार दिए. इसके जवाब ने अम्पायर ने कहा हाँ, जिसके बाद रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में बोला कि "मेरे पहले ही 2 मैच में जीरो है यार ",अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Rohit Sharma की अंपायर के साथ हुई बातचीत हुई वायरल
Video - “aare Veeru leg bye diya kya, itna bada bat laga, ek to idhar do zero ho Gaya”
Rohit to umpire
pic.twitter.com/ZPLI8lC6Kl— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 17, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू