"दुनिया खत्म नहीं हुई है", श्रीलंका से सीरीज हार के बाद बुरी तरह बौखलाए रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को बताया मुजरिम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"दुनिया खत्म नहीं हुई है", श्रीलंका से सीरीज हार के बाद बुरी तरह बौखलाए Rohit Sharma, इन खिलाड़ियों को बताया मुजरिम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम को मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी। श्रीलंका ने 110 से मुकाबला जीतकर 2-0 से वनडे सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया की इस हार ने सभी को काफी निराश किया है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इससे बिल्कुल खुश नहीं हुए और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की कमजोरियों के बारे में बात की।

तीसरे मैच की हार से नाराज हुए Rohit Sharma

  • श्रीलंका के हाथों तीसरे वनडे मैच में करारी हार झेलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि टीम को गेमप्लान पर ध्यान देने की जरूरत है।
  •  "<भारत के स्पिन खेलने पर:> मुझे नहीं लगता यह कोई चिंता का विषय है, लेकिन हमने ध्यान से इस पर देखने की जरूरत है और यह कुछ ऐसा था जिसने हमें इस सीरीज में दबाव में रखा!
  • <टी20 विश्व कप जीतने के बाद आत्मसंतुष्टि:> नहीं, यह मजाक है। जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो कोई आत्‍मसंतुष्टि नहीं है। हमें श्रीलंका को श्रेय देना होगा वे हमसे बेहतर खेले।

टीम के प्रदर्शन पर Rohit Sharma ने दिया बयान

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला, जिसके चलते उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी। हिटमैन ने दावा किया कि,
  • हमने परिस्‍थति को देखा और तेज गेंदबाज कम खिलाया, इसी वजह से हम इस संयोजन के साथ गए। कुल मिलाकर हमने इस सीरीज में अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला और तभी हम यहां खड़े हैं।
  • इस बीच कुछ पॉजिट‍िव भी रहें। हमारे स्पिनरों ने अच्‍छी गेंदबाजी की। कुछ बल्‍लेबाजों ने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। हम सीरीज हारे और मुझे लगता है कई ऐरिया हैं जिन पर हमें ध्‍यान देने की जरूरत है।

Rohit Sharma ने इन खिलाड़ियों को बताया मुजरिम?

  • गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में कहा था कि टीम को अपने प्रदर्शन और खेलने के तरीके पर ध्यान देने की जरूरत है, जिसे उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए एक चेतावनी माना जा रहा है।
  • हम लौटेंगे और देखेंगे कि इस तरह की परिस्थिति में कैसे खेलना है। सीरीज हारना दुनिया का खत्‍म होना नहीं है। ये लड़के पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेले हैं।"
  • बता दें कि भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि तीसरा मैच टीम ने 110 रन से गंवाया। वहीं, पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई रहा। परिणामस्वरूप, भारत ने 2-0 से सीरीज हारी।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: रोहित-गंभीर की इस बेवकूफी के चलते भारत की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 27 साल बाद रचा इतिहास, 2-0 से ODI सीरीज में दी मात

यह भी पढ़ें: ‘मजाक बना रखा है…,’ सीरीज गंवाने के बाद रोहित शर्मा को आया भयंकर गुस्सा, गंभीर के 5 चहेतों पर फोड़ा हार का ठीकरा

Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL IND vs SL 2024