रोहित शर्मा के बल्ले पर दिखा सूर्यकुमार यादव का नाम, खराब फॉर्म से जूझने पर हिटमैन ने आजमाया टोटका

Published - 06 Dec 2022, 01:15 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:35 AM

Rohit Sharma with Suryakumar Yadav

Rohit Sharma: बांग्लादेश और भारत के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टडियम में खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने भारत को एक रोमांचक लो स्कोरिंग मैच में 1 विकेट से हरा दिया. जिससे हर कोई दंग रह गया.

वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए हैं. लेकिन उसके बावजूद उनका बल्ला इस दौरे पर कप्तान रोहीत शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में दिखाया गया. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Rohit Sharma के हाथों में दिखा सूर्य का बल्ला

Rohit Sharma

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस बल्ले से खेलने आए थे, उस बल्ले पर SK YADAV लिखा हुआ नज़र आया. हालांकि बल्ले पर सूर्य के नाम लिखे होने के बाद भी रोहित उस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए.वह 31 गेंदों का सामना कर सिर्फ 27 रन ही बनाए.

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस समय अपने जीवन की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला एशिया कप और वर्ल्डकप में जमकर बोला है. वहीं अब न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद उन्हें आराम दिया गया है. लेकिन उनके नाम के बल्ले का प्रयोग रोहित शर्मा पहले वनडे में करते हुए नज़र आए हैं. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

हर हाल में जीतना होगा सीरीज़ का दूसरा मुकाबला

Shardul Thakur-Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम को अगर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बरकरार रहना है तो उन्हें श्रृंखला का दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर ऐसा करने में भारत नाकाम रही तो वह यह वनडे सीरीज़ गंवा बैठेंगे.

टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी. खासकर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के बल्ले से रन आना बहुत ज़्यादा अहम होंगे.

यह भी पढ़े: आर्थिक तंगी से जूझ रहा कुलदीप सेन का परिवार, मोबाइल और टीवी न होने से अपने ही बेटे का डेब्यू मैच नहीं देख पाए पिता

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Suryakumar Yadav BAN vs IND 2022 BAN vs IND